Header Ads

वीडियो: देर से ही लेकिन दुरुस्त आया मानसून, तेजी से बढ़ने लगा गंगा का जलस्तर..

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक साइक्लोनिकल दबाव के कारण आए मानसून देर ने देर से ही सही लेकिन दुरुस्त बारिश दी है. उम्मीद है कि जुलाई माह में बेहतर बारिश होगी. बताया जा रहा बारिश के कारण गंगा की सहायक नदियों ने भी गंगा के जलस्तर में वृद्धि शुरू कर दी है.
- प्रति घंटे 3 से 4 सेंटीमीटर बढ़ रहा है गंगा का जलस्तर.
- सहायक नदियों के पानी से भी बनी है स्थिति.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: लगातार हो रही बारिश ने गंगा के जलस्तर में भी तेजी लानी शुरू कर दी है. बाढ़ नियंत्रण विभाग से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक जलस्तर में प्रति घंटे 3 से 4 सेंटीमीटर के हिसाब से वृद्धि हो रही है. ऐसे में अगर लगातार 3 दिनों तक यही स्थिति रही तो बाढ़ की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता.

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक साइक्लोनिकल दबाव के कारण आए मानसून देर ने देर से ही सही लेकिन दुरुस्त बारिश दी है. उम्मीद है कि जुलाई माह में बेहतर बारिश होगी. बताया जा रहा बारिश के कारण गंगा की सहायक नदियों ने भी गंगा के जलस्तर में वृद्धि शुरू कर दी है. 

चेतावनी बिंदु से अभी काफी नीचे है गंगा का जलस्तर:

जल संसाधन विभाग के कनीय अभियंता कन्हैया कुमार ने बताया कि बक्सर में चेतावनी बिंदु 59. 3 मीटर है. वहीं खतरे का निशान 60.3 मीटर है. जिससे गंगा का जलस्तर अभी काफी नीचे है. बुधवार को दोपहर 12 बजे तक  गंगा का जलस्तर 49.52 मीटर मापा गया था. हालांकि, हालांकि जलस्तर में हो रही वृद्धि को देखते हुए आने वाले दिनों में और बढ़ोतरी की संभावना जताई जा रही है.
बाबा नगरर रोड में सड़क पर लगे पानी में चलता साँप

बारिश ने बिगाड़ी नगर की सूरत:

मानसून की बारिश ने नगर की सूरत बिगाड़ कर रख दी है. सोहनी पट्टी, खलासी मोहल्ला, नया बाजार, आईटीआई फील्ड, छोटकी सारीमपुर, बाबा नगर समेत विभिन्न इलाकों में जलजमाव है. जिसके कारण पैदल चलने वालों को कौन कहे वाहन चालकों को भी खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यही नहीं बाबा नगर इलाके में हुए जलजमाव में सांप भी घूमते देखे जा रहे हैं.
देखें वीडियो:













No comments