न्यायालय में आज नो वर्क
अध्यक्ष ने बताया है कि अधिवक्ता के निधन से उनके साथी अधिवक्ता दुखी हैं. ऐसे में सभी अधिवक्ता गुरुवार को न्यायिक कार्यों से स्वयं को अलग रखेंगे.
- महिला अधिवक्ता का हुआ निधन.
- अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष ने दी जानकारी.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता गीता तिवारी के निधन के कारण न्यायालय में न्यायिक कार्य बाधित रहेंगे इसकी जानकारी देते हुए के अध्यक्ष विजय नारायण मिश्रा ने बताया कि नगर के बंगाली टोला की रहने वाली अधिवक्ता का निधन बीती रात हो गया है. मृत अधिवक्ता न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता जनार्दन राय की पत्नी थी.
अध्यक्ष ने बताया है कि अधिवक्ता के निधन से उनके साथी अधिवक्ता दुखी हैं. ऐसे में सभी अधिवक्ता गुरुवार को न्यायिक कार्यों से स्वयं को अलग रखेंगे. इसके साथ ही शोक सभा आयोजित कर मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना भी की जाएगी.
Post a Comment