Header Ads

घायल व्यक्ति का कटा पैर ले भागा था कुत्ता, अब अस्पताल प्रबंधन ने किया इनकार ..

याचिकाकर्ता अधिवक्ता देवसाद बी ज्योति ने इसे बेहद ही लापरवाही भरा कृत्य बताते हुए इसे मानवाधिकार का उल्लंघन बताया था. मामले में न्यायालय के द्वारा बिहार स्वास्थ्य समिति से स्थिति को स्पष्ट करते हुए इस संदर्भ में जानकारी मांगी गई थी.

- मामले की गंभीरता को देखते हुए केरल के कन्नूर न्यायालय में दर्ज कराया गया था परिवाद.
- ट्रेन से गिरकर घायल व्यक्ति का पैर लेकर भाग गया था कुत्ता.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: पिछले वर्ष अक्टूबर माह में सदर अस्पताल में ट्रेन से गिरकर घायल एक व्यक्ति के इलाज के दौरान उसका कटा हुआ पैर कुत्ते के द्वारा लेकर भाग जाने के मामले में केरल के कन्नूर स्थित न्यायालय में एक परिवाद दायर किया गया था. याचिकाकर्ता अधिवक्ता देवसाद बी ज्योति ने इसे बेहद ही लापरवाही भरा कृत्य बताते हुए इसे मानवाधिकार का उल्लंघन बताया था. मामले में न्यायालय के द्वारा बिहार स्वास्थ्य समिति से स्थिति को स्पष्ट करते हुए इस संदर्भ में जानकारी मांगी गई थी. जिसके आलोक में राज्य स्वास्थ्य विभाग के अवर सचिव के द्वारा सिविल सर्जन को पत्र लिखा गया था एवं जांच की रिपोर्ट मांगी गई थी. उक्त पत्र के आलोक में  अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी  के द्वारा जांच रिपोर्ट  विभाग को भेजी गई है.

जाँच रिपोर्ट में उन्होंने बताया है कि  दिनांक 21 अक्टूबर 2018 को ट्रेन से गिरकर राम नाथ मिश्रा नामक व्यक्ति का दाहिना हाथ तथा दाहिना पैर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था. जिसमें उनका पैर काटना पड़ा था. हालांकि उनका पैर लेकर भागने की बात गलत है. हालांकि, इस मामले में उन्होंने मीडिया के द्वारा प्रस्तुत किए गए साक्ष्यों के संदर्भ में कुछ भी नहीं कहा है. बता दें, कि यह मामला उस वक्त काफी सुर्खियों में आया था, जिसके बाद अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी ने मामले की जाँच कर रिपोर्ट तैयार की थी.









No comments