अस्पताल में चरितार्थ हुई "ताड़ से गिरे खजूर पर अटके" की कहावत, घायल व्यक्ति को बिजली के ट्रांसफार्मर के नीचे लिटाया ..
घायल व्यक्ति को अस्पताल के अंदर ले जाने के बजाय कर्मियों द्वारा उसे अस्पताल परिसर में लगे बिजली के ट्रांसफार्मर के नीचे लिटा दिया गया था. ऐसे में यह भी संभव था कि ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी अथवा बिजली के चपेट में आ जाए.
- उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले का रहने वाला है घायल
- प्रबंधन ने बताया, एक्सरे कराने के दौरान रखा था बाहर.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: अस्पताल की लापरवाहियों की फेहरिस्त बहुत ही लंबी है. एक तरफ जहां सदर अस्पताल में रुई- सुई से लेकर दवाओं तक का आभाव है. वहीं, अस्पताल की कुव्यवस्था के कारण लोग अस्पताल में आने से भी कतराते हैं. ऐसा माना जाता है कि अस्पताल में इलाज कराना किसी के लिए भी खतरे से खाली नहीं है. सदर अस्पताल की इसी स्थिति के बीच मंगलवार को एक ऐसा मामला सामने आया जिसने एक बार फिर अस्पताल प्रबंधन की कुव्यवस्था को उजागर कर दिया.
दरअसल, सड़क दुर्घटना में घायल एक व्यक्ति को अस्पताल कर्मियों द्वारा अस्पताल परिसर में बिजली के ट्रांसफार्मर के नीचे स्ट्रेचर पर लिटा दिया गया था. पूछने पर ज्ञात हुआ कि उक्त व्यक्ति को किसी अज्ञात बाइक चालक ने धक्का मार दिया था, जिससे कि वह घायल हो गया था. अस्पताल कर्मियों की लापरवाही देखिए घायल व्यक्ति को अस्पताल के अंदर ले जाने के बजाय कर्मियों द्वारा उसे अस्पताल परिसर में लगे बिजली के ट्रांसफार्मर के नीचे लिटा दिया गया था. ऐसे में यह भी संभव था कि ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी अथवा बिजली के चपेट में आ जाए. परंतु काफी देर तक वह व्यक्ति उसी स्थान पर पड़ा रहा. वह व्यक्ति अपना नाम पता बता पाने में भी असक्षम था.
मामले में सदर अस्पताल प्रबंधक दुष्यंत कुमार से बात करने पर उन्होंने बताया कि वह व्यक्ति उनके यहां इलाजरत है. उसे किसी अज्ञात बाइक ने टक्कर मार दी थी. उसका एक्सरे कराने के दौरान उसे बाहर ले जाया गया था. घायल व्यक्ति नव अपना नाम मेवालाल तथा पता मिर्जापुर जिले के उगापुर बताया है. प्रयास किया जा रहा है कि उसका इलाज करने के बाद उसे उसके घर तक पहुंचा दिया जाए.
Post a Comment