Header Ads

अपराध की योजना बनाते पकड़े गए तीन, कट्टा, कारतूस व चाकू बरामद ..

पुलिस को दिए बयान अपराधियों ने कुबूल किया है कि डुमरांव या फिर आसपास के इलाके में कहीं लूटपाट की तैयारी में थे. इस दौरान ये हथियारबंद अपराधी किसी को गोली मार सकते थे या फिर चाकू मारकर लूटपाट की घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. 

-  डुमराँव थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार.
- पूछताछ में सामने आई आपराधिक घटना को अंजाम देने की साजिश.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: अपराध की योजना बनाते तीन युवकों को पुलिस ने धर दबोचा. बुधवार की देर शाम पुराना भोजपुर-बिक्रमगंज मुख्य मार्ग टेढ़की पुल के समीप गुप्त सूचना के आधार पर डुमरांव पुलिस द्वारा बगैर नंबर की एक बाइक पर सवार तीन हथियारबंद अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया. तीनों के पास देसी रिवाल्वर, दो कारतूस, दो चाकू, एक मोबाइल और एक बिना नंबर की बाइक जब्त की गई है. पुलिस को दिए बयान अपराधियों ने कुबूल किया है कि डुमरांव या फिर आसपास के इलाके में कहीं लूटपाट की तैयारी में थे. इस दौरान ये हथियारबंद अपराधी किसी को गोली मार सकते थे या फिर चाकू मारकर लूटपाट की घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. 

मामले में डुमराँव थाना परिसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर एसडीपीओ केके सिंह ने बताया कि तीनों गिरफ्तार युवक रोहतास जिले के बिक्रमगंज के रहने वाले हैं. जिनकी पहचान वार्ड नंबर 21 अहमदनगर निवासी मोहम्मद अनूल हई खां के पुत्र मो.आमिर कादिर खां उर्फ विक्की कुमार, घोसियां कला, बिक्रमगंज निवासी मो.सुल्तान अहमद हाशमी उर्फ अरमान के पुत्र मोहम्मद आसिफ अहमद हाशमी और मो. हसन कुरैशी के पुत्र मोहम्मद इरशाद कुरैशी बिक्रमगंज कुरैशी मोहल्ला के रूप में की गई है. ये तीनों युवक बिना नंबर की एक ही बाइक पर छह राउंड के देसी रिवाल्वर, दो कारतूस, दो चाकू लेकर डुमरांव में आ रहे थे. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा टेढ़की पुल के समीप वाहन चेकिग अभियान चलाकर हथियारबंद तीनों युवकों को धर-दबोचा गया. पूछताछ में उन्होंने 
 स्वीकार किया कि डुमरांव या आसपास के इलाके में लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देने की फिराक में थे. प्रेस कांफ्रेंस में थानाध्यक्ष इकरार अहमद के अलावे एसआइ धर्मेन्द्र कुमार एवं राजेश चौधरी उपस्थित रहे.









No comments