Header Ads

तेज आंधी और बारिश के कारण नगर में दो जगहों पर उखड़े पेड़, ध्वस्त हुआ बिजली का ट्रांसफार्मर, लोगों ने भाग कर बचाई जान ..

अनुसूचित बस्ती में कई विशालकाय पेड़ गिरने से एक तरफ जहां बिजली का ट्रांसफार्मर टूटकर सड़क पर जा गिरा. वहीं, दूसरी तरफ कई झोपड़ियां भी टूट गई. आसमान से हो रही तेज बारिश के कारण लोगों ने रामरेखा घाट पर बने विवाह मंडप में जाकर शरण ली. 
अनुसूचित बस्ती में पेड़ गिरने से ध्वस्त हुआ ट्रांसफार्मर

- रामरेखा घाट के समीप स्थित अनुसूचित बस्ती में मौसम ने मचाई तबाही.
- भगत सिंह पार्क में ढह गया पुराना पेड़.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बुधवार की रात तथा गुरुवार को तेज आंधी के साथ हुई बारिश ने जमकर उत्पात मचाया. कई इलाकों में विशालकाय पेड़ गिर गए, जिससे काफी नुकसान उठाना पड़ा. नगर के भगत सिंह पार्क के समीप पेड़ गिरने से पार्क की दीवार टूट गई. गनीमत यह रही कि जब पेड़ गिरा उस समय सड़क पर कोई आ जा नहीं रहा था अन्यथा कोई बड़ा हादसा हो सकता था.
भगत सिंह पार्क में लगा पेड़ हुआ धराशायी


बिजली के ट्रांसफार्मर पर गिरा पेड़, उखड़ गई झुग्गी झोपड़ियां:

वहीं, दूसरी तरफ रामरेखा घाट के समीप अनुसूचित बस्ती में कई विशालकाय पेड़ गिरने से एक तरफ जहां बिजली का ट्रांसफार्मर टूटकर सड़क पर जा गिरा. वहीं, दूसरी तरफ कई झोपड़ियां भी टूट गई. आसमान से हो रही तेज बारिश के कारण लोगों ने रामरेखा घाट पर बने विवाह मंडप में जाकर शरण ली. किसी तरह रात बीती लेकिन पूरी रात ना तो कोई प्रशासनिक अधिकारी खुद की सुध लेने पहुंचा और ना ही सुबह 12 बजे तक. उन्हें किसी प्रकार की कोई सरकारी सहायता मिली. 
नारेबाजी करते अनुसूचित बस्ती के लोग


स्थिति यह थी कि क्षतिग्रस्त ट्रांसफार्मर भी हटाया नहीं जा सका था. बाद में आक्रोशित लोगों ने एमपी हाई स्कूल के सभी सड़क जाम कर दिया. तभी, उधर से गुजर रहे नगर थाने की पुलिस ने लोगों से बातचीत करनी शुरू की तथा आश्वासन देकर जाम खत्म कराया. हालांकि, शाम तक ट्रांसफार्मर ठीक नहीं किया जा सका था.










No comments