Header Ads

राशन वितरण में अनियमितता की मुख्य पार्षद ने की शिकायत

शनिवार को वीर कुंवर सिंह कॉलोनी में जल निकासी की व्यवस्था को सुदृढ़ करने पहुंचे सदर अनुमंडल पदाधिकारी से भी शिकायत की. उन्होंने उनसे इस संदर्भ में संज्ञान लेते हुए सभी राशन कार्ड धारियों को नियमित रूप से राशन वितरण कराए जाने का अनुरोध किया.

- कहा, वार्डों में नहीं हो रहा है नियमित वितरण.
- बोलीं मुख्य पार्षद, अधिकारी बने हुए हैं उदासीन.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: "नगर के विभिन्न वार्डों में नियमित रूप से राशन किरासन का वितरण नहीं हो पा रहा. अधिकारी भी इस मामले में उदासीन बने हुए हैं. ऐसे में अनियमित वितरण पर रोक नहीं लग पा रही है. यह कहना है मुख्य पार्षद माया देवी का. राशन-किरासन के नियमित वेतन को लेकर उन्होंने शनिवार को वीर कुंवर सिंह कॉलोनी में जल निकासी की व्यवस्था को सुदृढ़ करने पहुंचे सदर अनुमंडल पदाधिकारी से भी शिकायत की. उन्होंने उनसे इस संदर्भ में संज्ञान लेते हुए सभी राशन कार्ड धारियों को नियमित रूप से राशन वितरण कराए जाने का अनुरोध किया. मुख्य पार्षद ने यह भी कहा कि किस वार्ड मेंं कितना राशन- किरासन का वितरण हो रहा है उसकी भी जानकारी आरटीआआई से माँगी जाएगी.

मामले में एसडीएम से बात करने पर उन्होंने बताया कि मुख्य पार्षद से उन्हें राशन वितरण में अनियमितता की शिकायत मिली है. जिसके मद्देनजर तुरंत ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.









No comments