पुलिस को देख बाइक छोड़ भागा तस्कर, तलाशी में बरामद हुई शराब ..
पुलिस गंगा चेकपोस्ट पर वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी. इस दौरान उत्तर प्रदेश की तरफ से बाइक सवार एक युवक आता दिखाई दिया. युवक ने पुलिस को देखते ही बाइक छोड़ दी, और गिरते-पड़ते भाग निकला
- गंगा चेक पोस्ट पर हो रही थी वाहनों की जाँच.
- बुधवार की रात पुलिस चला रही थी जाँच अभियान.
बक्सर टॉप न्यूज़,बक्सर: गंगा चेकपोस्ट पर बुधवार रात उत्पाद विभाग की पुलिस ने चार बोतल शराब और एक बाइक बरामद किया है. वहीं, तस्कर पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा. हालांकि, बाइक के नंबर के आधार पर उसकी पहचान कर गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. इस बाबत उत्पाद अधीक्षक नीरज रंजन ने बताया कि बुधवार की रात पुलिस गंगा चेकपोस्ट पर वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी. इस दौरान उत्तर प्रदेश की तरफ से बाइक सवार एक युवक आता दिखाई दिया. युवक ने पुलिस को देखते ही बाइक छोड़ दी, और गिरते-पड़ते भाग निकला. जब पुलिस ने बाइक की तलाशी ली तो बाइक से चार बोतल विदेशी शराब बरामद हुई. उन्होंने बताया कि तस्कर की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.
Post a Comment