Header Ads

आरोप: अधिकारी ही नहीं होने दे रहे मुख्यमंत्री के निश्चय को पूरा ..

वार्ड सदस्या ने मामले को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, पंचायत सचिव के साथ साथ जिलाधिकारी तक को पत्र लिखकर अवगत कराया. यही नहीं उन्होंने अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के समक्ष भी इस बात को रखा.
जिलाधिकारी से मामले की शिकायत करने पहुंची सदस्या

- नावानगर प्रखंड की वार्ड सदस्या ने लगाया बीडीओ, सीओ व सीआई पर आरोप.
- कहा, महीनों से लटका हुआ है मामला.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सूबे के मुखिया नितीश कुमार जहां सात निश्चय योजनाओं के तहत जनकल्याणकारी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने को प्रतिबद्ध हैं. वहीं, अफसरों की लापरवाही कहीं ना कहीं इस अभियान पर ग्रहण लगा रही है. ऐसा ही एक मामला आया है. नावानगर प्रखंड में. यहां बेलहरी पंचायत के वार्ड नंबर एक की वार्ड सदस्या निराशा देवी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचलाधिकारी एवं अंचल निरीक्षक पर हर घर नल योजना के तहत बार-बार बोरिंग जलाने में व्यवधान पैदा किए जाने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि उन्होंने पेयजल आपूर्ति के लिए 21 फरवरी को प्रखंड विकास पदाधिकारी के मौखिक रूप से कहने पर निजी जमीन में बोरिंग करवाना शुरू किया. तकरीबन 150 फीट तक गड्ढा खोदे जाने के बाद पंचायत के मुखिया द्वारा लोगों को उकसा कर तथा सचिव के खिलाफ आवेदन देकर प्रखंड विकास पदाधिकारी के माध्यम से इस काम को रुकवा दिया गया. बाद में इस संदर्भ में जब अंचलाधिकारी को आवेदन देकर सरकारी जमीन की मांग की गई तो उन्होंने बस्ती से तकरीबन 1 किलोमीटर की दूरी पर जमीन उपलब्ध कराई. बाद में अंचलाधिकारी से पुनः अनुरोध करने पर उन्होंने बस्ती के अंदर जमीन उपलब्ध करा दी. लेकिन, इस बार भी मुखिया द्वारा गांव के लोगों को उकसा कर कार्य को बंद करा दिया गया. जबकि, इस कार्य को करने के लिए विभाग से केवल 90 दिनों का समय मिला था. वार्ड सदस्या ने मामले को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, पंचायत सचिव के साथ साथ जिलाधिकारी तक को पत्र लिखकर अवगत कराया. यही नहीं उन्होंने अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के समक्ष भी इस बात को रखा. लेकिन, वहाँ से भी उन्हें न्याय नहीं मिला है ऐसे में एक तरफ जहां वार्ड सदस्या को मानसिक एवं आर्थिक दोनों परेशानियां झेलनी पड़ रही है. वहीं, दूसरी तरफ सरकार के निश्चय पर भी ग्रहण लगता नजर आ रहा है.

मामले में नव पदस्थापित प्रखंड विकास पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार से बात करने पर उन्होंने कहा कि उन्होंने अभी-अभी प्रभार लिया है। अतएव, उन्हें मामले की जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि शीघ्र ही वह मामले की जांच करा कर उचित कार्रवाई शुरू करेंगे.









No comments