Header Ads

नगरवासियों को जलजमाव से राहत दिलाने के लिए जेसीबी लेकर निकले एसडीएम ..

पार्षदों की आपसी खींचतान में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी कड़ा एक्शन नहीं ले पा रहे थे. ऐसे में प्रशासन ने खुद मुहिम को अपने हाथ में लिया और एसडीएम ने जलजमाव से जूझ रहे वार्ड नंबर 3, 4, 5, 6, 9, 11 समेत नगर के विभिन्न वार्डों में अतिक्रमित नालों को जेसीबी से खुदवा कर जल निकासी की तात्कालिक व्यवस्था कराई.

- अपनी देखरेख में विभिन्न वार्डों से जल निकासी की कराई व्यवस्था.
- जल निकासी के मार्ग को अवरुद्ध करने वालों पर होगी कार्रवाई.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जलजमाव से जूझ रहे नगर वासियों को राहत दिलाने के लिए जिला प्रशासन ने पहल की और अनुमंडल पदाधिकारी कृष्णकुमार उपाध्याय खुद शनिवार को जेसीबी लेकर शहर में निकल गए. इस दौरान आदर्श नगर, गजाधरगंज, वीरकुंवर सिंह कॉलोनी समेत आधा दर्जन मोहल्लों में नालों पर भरे गाद और अतिक्रमण को हटवा कर जलनिकासी कराई गई. प्रशासन के इस प्रयास से लोगों को काफी राहत मिली. जलनिकासी के कार्य में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी रोहित कुमार और अंचलाधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह भी उनके साथ थे.

बारिश के बाद से लगभग आधा शहर जलजमाव की समस्या झेल रहा है. मानसून से पहले नालों की उड़ाही नहीं हो सकी थी. वहीं, कई जगहों पर नालों पर अतिक्रमण के कारण उसकी उड़ाही नहीं हो पाई थी. साथ ही, पार्षदों की आपसी खींचतान में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी कड़ा एक्शन नहीं ले पा रहे थे. ऐसे में प्रशासन ने खुद मुहिम को अपने हाथ में लिया और एसडीएम ने जलजमाव से जूझ रहे वार्ड नंबर 3, 4, 5, 6, 9, 11 समेत नगर के विभिन्न वार्डों में अतिक्रमित नालों को जेसीबी से खुदवा कर जल निकासी की तात्कालिक व्यवस्था कराई. इसके अतिरिक्त जहां भी आवश्यक था। उन्होंने ह्यूम पाइप डालकर जल निकासी का निर्देश कनीय अभियंता संदीप कुमार को दिया. वहीं, आदर्श नगर से जलनिकासी के लिए न्यायिक पदाधिकारियों के क्वार्टर तक जाने वाले रास्ते के बगल में नाले की सफाई की गई. यहां के नागरिकों ने नगर परिषद में जलजमाव की शिकायत दर्ज कराई थी.


धोबी घाट के रास्ते निकलने लगा विभिन्न मुहल्लों का पानी:

अनुमंडल पदाधिकारी ने गजाधर गंज तथा मुसाफिर गंज में जेसीबी से खुदाई करवा कर जल निकासी की तात्कालिक व्यवस्था कराई. यह पानी बाज़ार समिति के किनारे बने चाट से होकर फिर नालियों के माध्यम से वीर कुँवर सिंह कॉलोनी के रास्ते धोबी घाट से नहर में गिरने लगा.एसडीएम ने वीर कुँवर सिंह कॉलोनी में स्थानीय लोगों से बातचीत की नाथ नवनिर्मित भवनों के स्वामियों से पूछा कि क्या उन्होंने नक्शे में जल निकासी की व्यवस्था बनाई है. उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति लाखों रुपए लगाकर मकान खड़ा करता है तो उसे अपने घर से बाहर जल निकासी की भी व्यवस्था को ध्यान रखना होगा, अन्यथा इस तरह का संकट सामने आएगा ही. एसडीएम ने नालियों तथा जेल नहर पइन का अतिक्रमण करने वाले लोगों को भी चेतावनी दी और कहा कि सरकारी जमीन तथा जल निकासी के मार्ग को अवरुद्ध करने वाले लोगों के विरुद्ध कार्रवाई भी होगी.









No comments