सदर विधायक ने विधानसभा में उठाया मुद्दा, गरीब सवर्णों को भी मिले परिवहन योजना का लाभ ..
पकड़े जाने पर उनसे चक्रवृद्धि ब्याज जोड़कर जुर्माना वसूलना है. वहीं, अधिकारियों की मिलीभगत के द्वारा चंद पैसों में इस तरह के मामलों को रफा-दफा कर दिया जाता है. इस तरह के कार्यों से सरकारी राजस्व के क्षति होने होने के साथ-साथ आम लोगों के भी जानमाल की सुरक्षा पर खतरा मंडराता रहता है.
- परिवहन अधिकारियों के क्रियाकलापों पर भी उठाए सवाल.
- कहा, सरकारी राजस्व का भी लग रहा चूना.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी विधानसभा में प्रश्न उठा कर सरकार से यह मांग की है कि वह मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना में अनुसूचित जाति-जनजाति, पिछड़ा-अति पिछड़ा वर्ग के लोगों के साथ-साथ सामान्य वर्ग के गरीब लोगों को भी आवेदन का मौका दें. जिससे कि उन्हें भी मुख्यमंत्री के अति लाभकारी योजना का लाभ लेकर स्वरोजगार का मौका मिल सके. विधायक ने कहा कि ग्राम परिवहन योजना की तिथि दो बार विस्तारित किए जाने के बावजूद भी अब तक सभी पंचायतों में रिक्ति के हिसाब से वाहन नहीं मिल पाए हैं. ऐसे में सरकार को इस विषय में विचार करने की आवश्यकता है.
दूसरी तरफ उन्होंने नाबालिग की वाहन चालकों के द्वारा सवारी वाहन, ट्रैक्टर के परिचालन पर भी सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि, ऐसे वाहन चालक दुर्घटना का कारण बनते हैं. लेकिन, प्रशासनिक अधिकारियों का इन पर कोई ध्यान नहीं होता. उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां सरकार के निर्देशानुसार ओवरलोडेड गाड़ियां पकड़े जाने पर उनसे चक्रवृद्धि ब्याज जोड़कर जुर्माना वसूलना है. वहीं, अधिकारियों की मिलीभगत के द्वारा चंद पैसों में इस तरह के मामलों को रफा-दफा कर दिया जाता है. इस तरह के कार्यों से सरकारी राजस्व के क्षति होने होने के साथ-साथ आम लोगों के भी जानमाल की सुरक्षा पर खतरा मंडराता रहता है.
Post a Comment