Header Ads

स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार को लेकर केंद्रीय मंत्री से मिले गिट्टू तिवारी ..

उन्होंने अपने आवेदन में कहा कि बक्सर की चिकित्सकीय व्यवस्था को सुधारने के साथ साथ बक्सर में ट्रामा सेंटर की स्थापना भी आवश्यक है ताकि, इलाज में होने वाली देरी के कारण किसी भी व्यक्ति की मौत ना हो. डॉ. हर्षवर्धन ने भी उन्हें इस संदर्भ में कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.

- अंत्योदय सेवा संस्थान के संयोजक गिट्टू तिवारी ने की मुलाकात.
- बताया इलाज में देरी होने के कारण असमय मृत्यु का शिकार होते हैं घायल.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: अंत्योदय सेवा संस्थान के संयोजक गिट्टू तिवारी ने स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन से मिलकर बक्सर की जर्जर हो चुकी स्वास्थ्य व्यवस्था से अवगत कराया. उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री को दिए गए आवेदन में बताया कि प्रतिदिन हो रही दुर्घटनाओं में घायल लोगों का उचित इलाज ना होने के कारण मरीज असमय काल के गाल में समा जा रहे हैं. उन्होंने अपने आवेदन में कहा कि बक्सर की चिकित्सकीय व्यवस्था को सुधारने के साथ साथ बक्सर में ट्रामा सेंटर की स्थापना भी आवश्यक है ताकि, इलाज में होने वाली देरी के कारण किसी भी व्यक्ति की मौत ना हो. डॉ. हर्षवर्धन ने भी उन्हें इस संदर्भ में कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.









No comments