बक्सर में अनियमित बिजली आपूर्ति की शिकायत पर उपमुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान, दर्ज कराया मामला ..
उपभोक्ता को यह बताया गया है कि ऊर्जा विभाग के विभागीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के कार्यालय में आगामी 1 अगस्त को दिन में 11:00 बजे से मामले की सुनवाई की जाएगी. जहां उपभोक्ता उपस्थित होकर अपना पक्ष रख सकते हैं
- नगर के शिवपुरी इलाके के रहने वाले व्यक्ति ने मुख्यमंत्री को लिखा था पत्र
- उप मुख्यमंत्री के कार्यालय से मिली जानकारी, दर्ज कराया गया है मामला.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: अनियमित बिजली आपूर्ति को लेकर एक उपभोक्ता द्वारा मुख्यमंत्री को की गई शिकायत के आलोक में उपमुख्यमंत्री के निर्देश पर लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत परिवाद दायर कराया गया है. जिसकी सूचना देते हुए उपभोक्ता को यह बताया गया है कि ऊर्जा विभाग के विभागीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के कार्यालय में आगामी 1 अगस्त को दिन में 11:00 बजे से मामले की सुनवाई की जाएगी. जहां उपभोक्ता उपस्थित होकर अपना पक्ष रख सकते हैं. जिसके बाद मामले पर विचार करते हुए उचित आदेश सुनाया जाएगा.
बता दें कि, नगर के औद्योगिक फीडर से अनियमित बिजली आपूर्ति तथा उसी फीडर से एक अन्य फीडर का नामकरण करते हुए प्रशासनिक अधिकारियों को निर्बाध बिजली आपूर्ति कराए जाने पर नगर थाना क्षेत्र के शिवपुरी मोहल्ले के रहने वाले कौशलेंद्र ओझा नामक व्यक्ति ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था. जिसके आलोक में यह कार्रवाई की गई. उन्होंने अपने पत्र में बताया था कि विभाग यहाँ आम तथा खास व्यक्तियों में अंतर करता है तथा उसी आधार पर बिजली आपूर्ति सुनिश्चित कराई जाती है.
Post a Comment