मिस्टर बक्सर बने हारिस खान, मिस बक्सर के खिताब ने नवाज़ी गई दामिनी दूबे ..
अभिनेत्री डॉ. माही खान ने बच्चों को बदलते जमाने के साथ बदलते हुए अपनी प्रतिभा का विकास करने की बात कही. आयोजके रवि रंजन ने कहा कि बक्सर के बच्चे भी बदलते जमाने के साथ कदमताल करते हुए अपनी प्रतिभा का परचम पूरे विश्व में लहराने की क्षमता रखते हैं
- मिस्टर एंड मिस बक्सर 2019 प्रतियोगिता का हुआ था आयोजन.
- अपनी प्रस्तुतियों ने प्रतिभागियों ने मन मोहा.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बक्सर में लगातार दूसरे वर्ष भी विज़मेगा इवेंट एवं इंटरटेनमेंट द्वारा मिस्टर एवं मिस फैशन आइकॉन का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम का ग्रैंड फिनाले रविवार को कला भवन में आयोजित किया गया जिसमें मिस्टर फैशन आईकॉन 2019 के रुप में नगर के कोइरपुरवा मुहल्ले के रहने वाले हारिस खान तथा मिस फैशन आइकॉन के रूप में धोबी घाट मुहल्ले की दामिनी दुबे का चयन हुआ.
इसके पूर्व कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि भरत चौबे, अभिनेत्री डॉ. माही खान, तथा विज़मेगा सीईओ रवि रंजन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. कार्यक्रम के दौरान शो के सेलिब्रिटी जज के रूप में जिले के सोनवर्षा निवासी तथा राष्ट्रीय गौरव अवार्ड 2015 और बिहार गौरव अवार्ड 2013 से सम्मानित भरत चौबे रहे. वह पेशे से मैनेजमेंट गुरु होने के साथ ही मोटिवेशनल स्पीकर भी हैं. मौके पर उन्होंने बच्चों को संदेश दिया कि सफलता किसी की जागीर नहीं होती इसलिए बच्चों को चाहिए कि वह जल्द से जल्द नई चीजों को सोचें तथा उन पर कार्य करें उन्होंने बक्सर के बच्चों की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने यह साबित कर दिया की प्रतिभा संसाधनों की मोहताज नहीं होती. मौके पर बॉलीवुड के को -प्रोड्यूसर सैंडी सर तथा अभिनेत्री डॉ. माही खान ने बच्चों को बदलते जमाने के साथ बदलते हुए अपनी प्रतिभा का विकास करने की बात कही. आयोजके रवि रंजन ने कहा कि बक्सर के बच्चे भी बदलते जमाने के साथ कदमताल करते हुए अपनी प्रतिभा का परचम पूरे विश्व में लहराने की क्षमता रखते हैं. ऐसे में बस उन्हें एक मौके की जरुरत है. जो कि विज़मेगा के द्वारा दिया जा रहा है.
कई चरणों से गुजरकर प्रतिभागियों ने पाई सफलता:
कार्यक्रम के दौरान सबसे पहले नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें बच्चों ने स्टार्टर, स्लो मोशन समेत चार राउण्ड की परीक्षा से गुजरते हुए सफलता पाई. ततपश्चात कैटवॉक के दौरान प्रतिभागियों ने रैंप पर अपना जलवा बिखेरा. इस दौरान दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से हॉल गूँज उठा. शो के उपविजेता मि.शाहबाज खान, मिस शिवांगी मिश्रा, बेस्ट पर्सनैलिटी अवॉर्ड गर्ल्स में माही पांडेय ने खिताब जीता तो बेस्ट पर्सनैलिटी अवॉर्ड बॉयज के विजेता अभित सिंह रहे. बेस्ट हेयर अवॉर्ड अभि कश्यप तथा वेस्ट वॉक अवॉर्ड आकाश कुमार को प्रदान किया गया. कार्यक्रम में पीयूष, राजवीर, आदित्य, अनीश, रवि नीतू अमृता आराध्या संदीप रोहन समेत कई युवा मौजूद रहे.
Pahli bat jo log trolll kr rhe hai unhe pta v hai fashion shows kya hota hai..
ReplyDeleteOr winner kis base pe banaya jata h