Header Ads

अपराधियों ने लूटी ऑटो, कुछ ही घंटों में पुलिस ने किया बरामद एक गिरफ्तार ..

फिर ऑटो चालक से मारपीट कर रुपये  और मोबाइल छीन लिया तथा ठोरी पांडेयपुर के समीप चालक को ऑटो से बाहर फेंककर भाग निकले. बाद में चालक के शोर मचाने पर ग्रामीण जुटे और पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रात में ही एक अपराधी को गिरफ्तार करते हुए हाथों को बरामद कर लिया

- कोरान सराय थाना क्षेत्र में हुई थी वारदात.

- पुलिस ने ऑटो समेत एक को किया गिरफ्तार, दो की तलाश जारी.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:  थाना क्षेत्र के कोरानसराय-केसठ पथ पर रविवार की रात्रि तीन अपराधियों ने रिवाल्वर दिखाकर ऑटो को लूट लिया. फिर ऑटो चालक से मारपीट कर रुपये  और मोबाइल छीन लिया तथा ठोरी पांडेयपुर के समीप चालक को ऑटो से बाहर फेंककर भाग निकले. बाद में चालक के शोर मचाने पर ग्रामीण जुटे और पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रात में ही एक अपराधी को गिरफ्तार करते हुए हाथों को बरामद कर लिया.

घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक रविवार की रात तकरीबन 9:00 बजे को कुरुमनपुर के टुन्ना पंडित का कुछ सामान डुमरांव बाजार में ऑटो पर लोड हुआ था. चौगाई प्रखंड के अमसारी गांव निवासी ऑटो चालक उमेश चौधरी ऑटो लेकर कुरुमनपुर जा रहा था. इसी बीच जैसे ही चालक कोरानसराय पहुंचने के बाद वहां से कोरानसराय-केसठ पथ की ओर ऑटो मोड़कर जाने लगा. जैसे ही वह चिमनी भठ्ठा के समीप पहुंचे थे कि सामने खडे तीन युवा अपराधियों रिवाल्वर तान कर ऑटो रुकवाया. फिर चालक को सीट से हटाकर दूसरा अपराधी ऑटो लेकर चौगाई की ओर निकल गया. चौगाई से पहले अपराधियों ने ऑटो को ठोरीपांडेयपुर की ओर मोड दिया. गांव से बाहर निकलते ही अपराधी चालक से मारपीट करते हुए पांच हजार नगद और मोबाइल छीन लिया तथा चालक को ऑटो से फेंक कर भाग निकले.

चालक के शोर मचाने पर जुटे ग्रामीणः

 अपराधियों के ऑटो लेकर निकलने के बाद चालक ने शोर मचाया. शोर पर ग्रामीण जुटे और पुलिस को सूचना दी. इधर अपराधी कृष्णाब्रह्म की ओर जा रहे थे. इसबीच पुलिस तेजी से अराधियों की तलाश में आगे निकली. डुभकी गांव के समीप पुलिस को देखते ही ऑटो सवार दो अपराधी भाग निकले. कोरानसराय थानाध्यक्ष कमल जीत ने बताया कि लूट में शामिल मुरार थाना क्षेत्र के चौगाई गांव निवासी अर्जुन सिंह के पुत्र सुधांशु देव कुमार को ऑटो के साथ गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि ऑटो चालक उमेश चौधरी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. वहीं, पकड़े गए अपराधी को जेल भेजने के साथ-साथ उसके अन्य दो साथियों की भी तलाश की जा रही है.









No comments