श्रावण मास को लेकर तैयार हैं रामेश्वर नाथ मंदिर प्रबंध समिति के सदस्य, तैयारियों को लेकर हुई बैठक ..
22 अगस्त से शुरू हो रही भागवत कथा के विषय में भी बैठक में चर्चा की गई. बताया गया कि कथा का समापन 28 अगस्त को होगा. व्यास कथावाचक रणधीर ओझा के द्वारा संगीत में श्रीमद् भागवत कथा का वाचन होगा, जिसके लिए समिति के सचिव रामस्वरूप अग्रवाल को व्यवस्था करने हेतु समिति ने संपूर्ण अधिकार प्रदान किया.
- 22 से 28 तक आयोजित होगी भागवत कथा.
- स्वयंसेवकों तथा प्रशासन की मदद से होगी पूजा की व्यवस्था.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: रामेश्वर नाथ मंदिर सेवाश्रम न्यास समिति के सदस्य एवं अन्य सम्मानित नागरिकों की एक बैठक पूर्व विधायक श्रीकांत पाठक की अध्यक्षता में की गई. बैठक में निर्णय लिया गया कि पूरे श्रावण मास में मंदिर के अंदर पूजा व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने हेतु स्वयंसेवक एवं जिला प्रशासन का सहयोग लिया जाए. साथ ही 22 अगस्त से शुरू हो रही भागवत कथा के विषय में भी बैठक में चर्चा की गई. बताया गया कि कथा का समापन 28 अगस्त को होगा. व्यास कथावाचक रणधीर ओझा के द्वारा संगीत में श्रीमद् भागवत कथा का वाचन होगा, जिसके लिए समिति के सचिव रामस्वरूप अग्रवाल को व्यवस्था करने हेतु समिति ने संपूर्ण अधिकार प्रदान किया. बैठक में मुख्य रूप से कथावाचक रणधीर ओझा के साथ-साथ संजय सिंह, राजर्षि राय, निर्मल मिश्र, उपेंद्र कुमार दुबे, ओम प्रकाश केशरी, बसंत कुमार, परमहंस पांडेय, अधिवक्ता रवि कुमार गुप्ता, मनोज कुमार तिवारी मंटू तिवारी हरिशंकर गुप्ता, वृंदा वर्मा, गोपाल प्रसाद वर्मा, नन्हक जायसवाल, पंकज गुप्ता, कामेश्वर पांडेय, राम प्रसन्न द्विवेदी समेत सैकड़ों लोगों ने भाग लिया.
Post a Comment