पूर्व वार्ड पार्षद के भाई को पीटा, गोली चलने की अफ़वाह ..
इसी बीच हो रहे शोर-शराबे को देखते हुए किसी ने गोली चलने की अफवाह उड़ा दी. देखते ही देखते बात नगर में जंगल की आग की तरह फैल गई. पुलिस ने भी सक्रियता दिखाई. लेकिन गोली चलने की बात अफवाह साबित हुई.
- नगर थाना क्षेत्र के यमुना चौक के समीप हुई मारपीट.
- मौके पर पहुंची पुलिस ने नहीं की गोली चलने की पुष्टि.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बीती रात तकरीबन 10 बजे नगर थाना क्षेत्र के यमुना चौक के समीप पूर्व वार्ड पार्षद निजामतुल्लाह फरीदी के छोटे भाई शेखू फरीदी को सराय फाटक के समीप रहने वाले सद्दाम नामक एक ही रिक्शा चालक ने बुरी तरह पीट दिया. बाद में किसी तरह शेखू घर पहुंचा तथा घटना की जानकारी दी. जिसके बाद परिजन आरोपी सद्दाम के घर पहुंचे. हालांकि, वह घर पर नहीं मिला. इसी बीच हो रहे शोर-शराबे को देखते हुए किसी ने गोली चलने की अफवाह उड़ा दी. देखते ही देखते बात नगर में जंगल की आग की तरह फैल गई. पुलिस ने भी सक्रियता दिखाई. लेकिन गोली चलने की बात अफवाह साबित हुई.
मामले में नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की गई. लेकिन, इस तरह की कोई बात सामने नहीं आई.
Post a Comment