Header Ads

मौत की आंधी ने गिराई घर की दीवार, मासूम की मौत, गर्भवती महिला घायल, हालत गंभीर ..

दीवार गिरते ही चीख पुकार मच गई. सभी दौड़े-दौड़े उसी कमरे की तरह पहुंचे. कमरे में एक-एक कर सभी लोगों को बाहर निकाला गया. गर्भवती सविता की हालत खराब थी. लोग उसे लेकर आनन-फानन में गौरी शंकर मंदिर के समीप स्थित एक अस्पताल पहुंचे. तभी किसी को सविता की डेढ़ वर्षीय पुत्री का ध्यान आया. जल्दी-जल्दी में गिरी हुई दीवार  हटाकर बच्ची को निकाला गया.

- घर में सोया हुआ था पूरा परिवार, अचानक हुआ हादसा. 
- औद्योगिक थाना क्षेत्र का है मामला, मौके पर पहुँच रहे अंचलकर्मी.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: औद्योगिक थाना क्षेत्र के अहिरौली गांव में दीवार गिरने से उसमें दबकर एक डेढ़ वर्ष वर्षीय मासूम बच्ची की मौत हो गई. वहीं, एक गर्भवती महिला बुरी तरह घायल हो गई. घायल महिला को आनन-फानन में नगर के गौरी शंकर मंदिर के समीप स्थित एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज किया जा रहा है.

घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक अहिरौली के भर टोली के निवासी दिनेश भर का पूरा परिवार घर में सोया हुआ था. मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के पांडेय पट्टी के निवासी आनंद भर के साथ ब्याही उनकी गर्भवती बेटी सविता(24 वर्ष) भी उनके यहाँ ही आई हुई थी. रात्रि में बेटी, पुत्र अमित(9वर्ष), पत्नी गीता देवी(45 वर्ष) तथा सविता की 3 वर्षीय पुत्री एक साथ एक घर में सोए हुए थे. रात तकरीबन 10:30 बजे आई तेज रफ्तार आंधी ने बारिश से भीगी हुई 13 फीट लंबी एक दीवार को गिरा दिया. दीवार दिनेश भर के घर के दूसरे कमरे की दीवार पर जा गिरी. उसी कमरे में दिनेश भर का पूरा परिवार सोया हुआ था. 


दीवार गिरते ही चीख पुकार मच गई. सभी दौड़े-दौड़े उसी कमरे की तरह पहुंचे. कमरे में एक-एक कर सभी लोगों को बाहर निकाला गया. गर्भवती सविता की हालत खराब थी. लोग उसे लेकर आनन-फानन में गौरी शंकर मंदिर के समीप स्थित एक अस्पताल पहुंचे. तभी किसी को सविता की डेढ़ वर्षीय पुत्री का ध्यान आया. जल्दी-जल्दी में गिरी हुई दीवार  हटाकर बच्ची को निकाला गया. लेकिन, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.

उधर, मामले में अंचलाधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है तथा मौके पर अंचलकर्मी को भेजकर नुकसान का आकलन कराया जा रहा है. ताकि, बाद पीड़ित परिवार को मुख्यमंत्री सहायता कोष से आर्थिक मदद दिलाई जा सके.









No comments