क्या मजदूर आपूर्ति प्रदेश है बिहार? - राकांपा
बैठक में मुख्य अतिथि के रूप मे प्रदेश महासचिव सह समन्वयक बिनोधर ओझा उपस्थित रहें. उन्होने ने बजट को निर्मला द्वारा लोक लुभावन घोषणा का कठोर बजट बताते हुए कहा कि इस बजट में गरीब किसान और युवाओं के लिए कुछ भी नही है. बिना गरीब किसान और युवाओं के नया भारत कैसे बन सकता है?
- बजट की राकांपा ने की समीक्षा
- बताया-किसानों, नौजवानों के लिए बजट में कुछ भी नहीं.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बक्सर जिला राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की एक बैठक बजट की समीक्षा के लिए जिलाध्यक्ष डा. सुभाष चन्द्र ओझा की अध्यक्षता मे ब्रम्हपुर प्रखंड के देवकुली में आयोजित की गयी. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप मे प्रदेश महासचिव सह समन्वयक बिनोधर ओझा उपस्थित रहें. उन्होने ने बजट को निर्मला द्वारा लोक लुभावन घोषणा का कठोर बजट बताते हुए कहा कि इस बजट में गरीब किसान और युवाओं के लिए कुछ भी नही है. बिना गरीब किसान और युवाओं के नया भारत कैसे बन सकता है? उन्होंने कहा कि अभी बजट से एक दिन पहले आर्थिक सर्वे मे बिहार, यूपी, राजस्थान और मध्य प्रदेश के बेरोजगार युवाओं से गुजरात जैसे प्रदेशों के उत्थान की बात कही गई. इस पर नीतीश सरकार की चुप्पी आश्चर्यजनक है. क्या यह मजदूर आपूर्ति प्रदेश है? स्टार्टअप, एमएसएमई से कितने लोगो को रोजगार दिया? 39 दिनों में कौन बैंक लोन देता है? केन्द्र और राज्य सरकारो में लाखों स्थान रिक्त है. उसकी चर्चा नही की गयी है. पैसा कहाँ से आयेगा, इसका जिक्र नही है. गांव के गरीब का उत्थान कैसे होगा, उनकी आय कैसे बढेगी, इसका जिक्र नही है. सबके लिए एक तरह की शिक्षा, समान वेतन की चर्चा नही है. शिक्षा की असमानता को दूर करने का प्रयास नही किया गया है.
डा.सुभाष ओझा ने कहा कि बजट पर लोगो के स्वास्थ्य की कोई चर्चा नही है. नौकरी पेशा वालों के लिए आयकर की स्लैब 7 लाख करने की उम्मीद थी. वह नही है. किसानों के उत्पाद को दुगना करने और सिंचाई तथा खाद की कोई चर्चा नही है. पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने से महंगाई और किराया बढेगा.
बैठक का संचालन जिला उपाध्यक्ष अजय गुप्ता ने किया. बैठक मे जिला महासचिव मंजर आलम, जिला महासचिव राकेश पाण्डेय, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य उदय शंकर ओझा, जिला महासचिव शिवनन्दन ठाकुर, राजेश पाठक, रंजीत राम ,जिला उपाध्यक्ष बहादुर पाठक, सन्नी ओझा एवं अन्य लोग शामिल रहें.
Post a Comment