Header Ads

शिक्षा में सुधार के लिए सरकारी स्कूलों को गोद लेगा रोटरी क्लब ..

जरूरतमंद बच्चों की ओपन हार्ट सर्जरी तथा मोतियाबिंद का निःशुल्क ऑपरेशन भी नियमित रूप से कराया जाएगा.  साथ ही साथ  सरकारी स्कूलों में शिक्षा की स्थिति सुधारने के लिए रोटरी द्वारा स्कूलों में आवश्यक वस्तुओं उनको भी प्रदान किया जाएगा. वहीं महादलित बस्तियों के विकास के लिए एनजीओ के साथ मिलकर काम किया जाएगा. 

स्मारिका का विमोचन करते मुख्य अतिथि व अन्य
- रोटरी के नए जिला अध्यक्ष बने डॉ रमेश सिंह.
-  37 वें स्थापना दिवस पर आयोजित हुए कई कार्यक्रम.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: रोटरी क्लब द्वारा बिहार-झारखंड में 500 गाँवों को गोद लिया जाएगा. जिसके बाद गांव के विकास के लिए क्लब द्वारा प्रयास किया जाएगा. यह कहना है क्लब के बिहार झारखंड के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर गोपाल खेमका का. उन्होंने बताया कि रोटरी क्लब द्वारा जरूरतमंद बच्चों की ओपन हार्ट सर्जरी तथा मोतियाबिंद का निःशुल्क ऑपरेशन भी नियमित रूप से कराया जाएगा.  साथ ही साथ  सरकारी स्कूलों में शिक्षा की स्थिति सुधारने के लिए रोटरी द्वारा स्कूलों में आवश्यक वस्तुओं उनको भी प्रदान किया जाएगा. वहीं महादलित बस्तियों के विकास के लिए एनजीओ के साथ मिलकर काम किया जाएगा. वह रोटरी क्लब के 37 वें स्थापना दिवस के मौके पर बतौर मुख्य अतिथि बक्सर पहुँचे थे. 

इस दौरान रोटरी क्लब जिला बक्सर के अध्यक्ष का पदभार बुधवार को शिक्षाविद् डॉ.रमेश सिंह ने ग्रहण किया. इस मौके पर जिला रोटरी की मेजबानी में एक भव्य कार्यक्रम शहनाई पैलेस में आयोजित हुआ.  डिस्ट्रिक्ट गवर्नर की उपस्थिति में निवर्तमान रोटरी अध्यक्ष रोटेरियन संजय सर्राफ ने पदभार सौंपा. उनके साथ रोटेरियन मोहन प्रसाद गुप्ता ने जिला कोषाध्यक्ष का दायित्व संभाला. वहीं, सेक्रेटरी रोटेरियन एस. एम साहिल, सूरज कुमार गुप्ता, सनी कुमार, रोटेरियन संजय सराफ, रोटेरियन शत्रुघ्न प्रसाद गुप्ता,  दीपक कुमार, रोटेरियन प्रदीप जायसवाल, रोटेरियन प्रदीप चौरसिया, राजीव रंजन सिंह, महेंद्र सिंह, अमरेंद्र पांडेय, अजय सिंह, दीपक कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.

इससे पूर्व डुमरांव में एक भव्य समारोह में रोटरी गवर्नर ने 37वें स्थापना दिवस पर पौधरोपण किया. कार्यक्रम में रोटरी गवर्नर ने कहा कि रोटरी के क्रियाकलापों को गांव स्तर तक पहुंचाया जाए. उन्होंने सदस्यों से रोटरी क्लब हेल्थ केयर कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार करने का आह्वान किया. इससे पूर्व डुमरांव शहर स्थित संत जॉन सीनियर सेकेंडरी प्लस टू स्कूल में रोटरी बिहार-झारखंड के गवर्नर गोपाल खेमका का स्कूली बच्चों द्वारा परेड कर सलामी दी गई. यहां रोटरी जिलाध्यक्ष सह स्कूल के निदेशक डॉ.सिंह द्वारा 37 वां रोटरी स्थापना दिवस के मौके पर 37 फलदार पौधों का रोपण किया गया. क्लब के अध्यक्ष ने कहा कि जिले को हरा-भरा रखना भी रोटरी के एजेंडे में है. इस मौके पर रोटेरियन शत्रुघ्न प्रसाद गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल, अमरेन्द्र पांडेय, अनुराग तिवारी, नागेंद्र नाथ ओझा, राजीव रंजन सिंह, सहित सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित रहे.

मोतियाबिंद को दूर करने का संकल्प:

रोटरी अध्यक्ष डॉ.सिंह ने इस सत्र में जिले से मोतियाबिंद को पूरी तरह दूर करने का संकल्प लिया. उन्होंने बताया कि जिले के हर गांव में प्रचार प्रसार कर रोगियों की पहचान की जाएगी और डुमरांव के रोटरी जगदीश मेमोरियल अस्पताल में उनका ऑपरेशन कराया जाएगा.









No comments