Header Ads

अल्पावास गृह में रहने वाली युवती मिली एचआईवी पॉजिटिव, मचा हड़कंप ..

महिला को आनन-फानन में इलाज के लिए पटना सिटी स्थित गुरु गोविंद सिंह एड्स अस्पताल में दाखिल कराया गया है. खास बात यह है कि महिला कैमूर अल्पावास गृह कांड में सीबीआई की मुख्य गवाह है. ऐसे में उसका बिगड़ता स्वास्थ्य जांच एजेंसी के लिए भी चिंता का विषय बन गया है.

- कैमूर अल्पावास गृह कांड में सीबीआई की है मुख्य गवाह
- आरा में हुई स्वास्थ्य जांच में बताया गया था पूर्ण स्वस्थ.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर के एकमात्र अल्पावास गृह में एड्स रोगी एक महिला के मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के बीच हड़कंप मच गया है. महिला को आनन-फानन में इलाज के लिए पटना सिटी स्थित गुरु गोविंद सिंह एड्स अस्पताल में दाखिल कराया गया है. खास बात यह है कि महिला कैमूर अल्पावास गृह कांड में सीबीआई की मुख्य गवाह है. ऐसे में उसका बिगड़ता स्वास्थ्य जांच एजेंसी के लिए भी चिंता का विषय बन गया है.

डेढ़ माह बक्सर अल्पावास गृह में रहने के बाद सामने आई बीमारी:

अल्पावास गृह में रहने वाली युवती को आरा के अल्पावास गृह से 13 फरवरी 2019 को बक्सर लाया गया था. आरा से लाते समय मेडिकल जांच के दौरान उसकी एचआईवी पॉजिटिव होने की बात सामने नहीं आई थी. वहीं, जब बक्सर पहुंचने के बाद 29 मार्च को युवती की मेडिकल जांच की गई तो उसे एचआईवी पॉजिटिव पाया गया. युवती का इलाज कर उसे पटना भेजने वाले चिकित्सक डॉ.अनिल सिंह ने बताया कि युवती जब उनके यहां आई थी तो वह एचआईवी पॉजिटिव पाई गई थी. बाद में उसे बेहतर इलाज के लिए पटना के गुरु गोविंद सिंह एड्स अस्पताल में भेज दिया गया.

बक्सर पहुंचकर सीबीआई ने तीन बार की है युवती से पूछताछ:

कुदरा के लालापुर में स्थित अल्पावास गृह में रह रही संवासिनों के साथ सुरक्षा गार्ड एवं अन्य लोगों द्वारा कथित दुर्व्यवहार किए जाने की बात सामने आई थी. जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर मामले की जांच सीबीआई कर रही है. सीबीआई उसी सिलसिले में बक्सर पहुंचकर भी तीन बार उक्त युवती से पूछताछ कर चुकी है.

युवती की देखरेख के लिए पटना के अस्पताल में मौजूद है अल्पावास कर्मी: 

इस बाबत अल्पावास के संचालक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि युवती पहले कैमूर अल्पावास गृह में थी. कैमूर अल्पावास गृह बंद हो जाने के बाद उसे आरा शिफ़्ट किया गया. बाद में उसे आरा से उसे बक्सर भेजा गया था. जब वह बक्सर आई थी तब पूरी तरह स्वस्थ थी. इसी बीच जब उसकी जांच कराई गई तो उसका एचआईवी संक्रमित होना सामने आया। जिसके बाद चिकित्सकों की सलाह के बाद उसे पटना सिटी स्थित गुरु गोविंद सिंह अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है जहां अल्पावास केंद्र के एक कर्मी नियमित रूप से युवती की देखरेख कर रहे हैं.









No comments