Header Ads

यूजीसी नेट में बक्सर की सिमरन तथा अजीत ने पाई सफलता ..

सभी जिले की बेटी की सफलता पर गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. सिमरन ने हाल ही में लखनऊ में बतौर शिक्षक पढ़ाना शुरू किया है. वहीं, जिले के सदर प्रखंड के रामोबरिया के रहने वाले स्व. सीताराम सिंह के पुत्र अजीत कुमार सिंह ने कंप्यूटर साइंस विषय  नेट में सफलता प्राप्त की है. 

- वाणिज्य छात्रा रही है सिमरन वहीं, कंप्यूटर साइंस पढ़ाते हैं अजीत.
- सफलता पर लगा बधाइयों का तांता.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: कंप्यूटर साइंस में यूजीसी नेट क्वालीफाई करने वाले बक्सर के बेटे तथा बेटी ने जिलेवासियों को गौरवान्वित किया है. नगर के सिविल लाइन मोहल्ले में भूमिहारी फील्ड के समीप रहने वाले उषा पाठक तथा प्रशांत पाठक की पुत्री सिमरन ने वाणिज्य विषय से नेट क्वालीफाई किया है. उनकी सफलता पर उनके माता-पिता को बधाई देने के लिए उनके घर पर लोगों का तांता लगा हुआ. सभी जिले की बेटी की सफलता पर गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. सिमरन ने हाल ही में लखनऊ में बतौर शिक्षक पढ़ाना शुरू किया है. वहीं, जिले के सदर प्रखंड के रामोबरिया के रहने वाले स्व. सीताराम सिंह के पुत्र अजीत कुमार सिंह ने कंप्यूटर साइंस विषय  नेट में सफलता प्राप्त की है. अजीत ने अपनी पढ़ाई पटना से पूरी की है तथा वर्तमान में यह पटना में कंप्यूटर विज्ञान के शिक्षक हैं. 

अजीत के बड़े भाई धीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि उनके भाई के द्वारा जून 2019 की परीक्षा में कंप्यूटर विज्ञान विषय में यह सफलता प्राप्त की है. उन्होंने बताया कि यह न केवल उनके परिवार के लिए बल्कि पूरे जिलेवासियों के लिए गौरव की बात है.









No comments