Header Ads

अँखुआ के बैनर तले समाजसेवियों ने दी सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि ..

कार्यक्रम की शुरुआत गंगा समग्र के चंद्रभूषण ओझा ने दीप-प्रज्वलित कर की. तत्पश्चात सभी ने पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया. इस दौरान सभी ने 2 मिनट का मौन धारण भी किया. 


- नगर भवन में आयोजित की गई श्रद्धांजलि सभा.
- शामिल हुए समाजसेवी, प्रबुद्धजन व नेता.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: अँखुआ के बैनर तले भारत की पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की श्रद्धांजलि सभा आज बक्सर के नगर भवन में शाम 4 बजे से आयोजित की गई.

सभा में वक्ताओं ने कहा कि दिल्ली की प्रथम मुख्यमंत्री रह चुकी और भाजपा के अटल जी व मोदी जी के मंत्रिमंडल की मंत्री, ओजस्वी वक्ता सुषमा स्वराज महिला शशक्तिकरण की पहचान थी. वह अनेकों भारतीयों की आइकॉन हैं. ऐसी नेत्री का चले जाना देश की क्षति है. इसके पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत गंगा समग्र के चंद्रभूषण ओझा ने दीप-प्रज्वलित कर की. तत्पश्चात सभी ने पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया. इस दौरान सभी ने 2 मिनट का मौन धारण भी किया. 

इस दौरान आयोजित सभा की अध्यक्षता डॉ. कन्हैया मिश्रा व संचालन प्रभाकर मिश्रा ने किया. सभा को संबोधित करते हुए अँखुआ के संस्थापक सदस्य आशुतोष दुबे ने कहा कि सुषमा जी राजनीति के आदर्श मानकों पर खरा उतरने वाली नेत्री थी, साथ ही उन्हें राजनीतिक मर्यादाओं की परिभाषा भी कहा जा सकता है. अन्य वक्ताओं ने भी सुषमा जी के जीवन चरित्र पर एक से एक बातें कहीं, जिनसे स्व. सुषमा जी अनेकों भारतीयों के दिलों में बसने को मजबूर करती हैं. धन्यवाद ज्ञापन उदय प्रताप ने किया.

उपस्थित होकर अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में रालोसपा (से.) के हरेराम पासवान, एम. वी. कॉलेज के डॉ. अमित मिश्रा, जितेंद्र ठाकुर, भाजपा किसान मोर्चा के सुशील राय, युवा लोजपा के ओम जी मिश्रा, मार्शल आर्ट्स ट्रेनर अभी दुबे, आंदोलन के संदीप ठाकुर, कायस्थ नेता रवि सिन्हा, छात्र नेता अंकित मिश्रा, राजीव रंजन, भाजपा युवा मोर्चा के प्रियरंजन चौबे, मुकुंद सनातन, नित्यानंद पाठक, सुनील पाठक, शिवम पाठक, प्रकाश वर्मा, गौतम पाठक, मुन्ना कुमार, गोविंद दुबे, चंदन सर्राफ, अदित्य कुमार पांडे, दुर्गेश उपाध्याय, बिमलेन्दु पांडेय आदि रहे.








No comments