अभिकर्ताओं से दुर्व्यवहार के विरोध में एल.आई.सी. में आज नो वर्क ..
उन्होंने बताया कि शाखा के पदाधिकारियों द्वारा किसी भी अभिकर्ता से कभी बेहतर व्यवहार नहीं किया जाता. जबकि, अभिकर्ता कोई निजी काम लेकर कार्यालय नहीं पहुंचता वह किसी ना किसी पॉलिसीधारक के काम से ऑफिस में पहुंचता है.
- अधिकारी ने किया दुर्व्यवहार तो भड़का आक्रोश.
- कहा, कार्य को टरकाते रहते हैं अधिकारी, आज सामूहिक रूप से नो वर्क.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: भारतीय जीवन बीमा निगम के बक्सर शाखा के अभिकर्ताओं ने अधिकारियों के व्यवहार से क्षुब्ध हो बुधवार को नो वर्क की घोषणा की है. इसके पूर्व मंगलवार को नगर के पीपरपांती रोड स्थित भारतीय जीवन बीमा निगम के कार्यालय में उस समय अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया, जब अभिकर्ताओं ने शाखा में नारेबाजी शुरु कर दी. बाद में मौके पर पहुंचे शाखा प्रबंधक ने किसी तरह समझा-बुझाकर मामला शांत कराया. जिसके बाद कार्य सुचारू रूप से जारी हो गया. हालांकि, इस दौरान तकरीबन आधे घंटे तक वहां अफरातफरी मची रही. इस दौरान किसी भी व्यक्ति को ना तो कार्यालय में प्रवेश करने दिया गया और ना ही कार्यालय से बाहर जाने दिया गया.
अभिकर्ताओं ने कहा, मनमानी करते हैं अधिकारी:
मामले में अभिकर्ता संघ के जिला अध्यक्ष मनोज शर्मा ने बताया कि कार्यालय में सुबह से ही लिंक फेल था. जब लिंक आया तो अभिकर्ता काउंटर पर पैसा जमा करने पहुंचे लेकिन काउंटर समय से पूर्व ही बंद कर दिया गया था. शिकायत करने पर लेखा विभाग के प्रभारी पदाधिकारी उनसे उलझ गए तथा अभद्रता पूर्ण व्यवहार किया. उन्होंने बताया कि शाखा के पदाधिकारियों द्वारा किसी भी अभिकर्ता से कभी बेहतर व्यवहार नहीं किया जाता. जबकि, अभिकर्ता कोई निजी काम लेकर कार्यालय नहीं पहुंचता वह किसी ना किसी पॉलिसीधारक के काम से ऑफिस में पहुंचता है. उन्होंने बताया कि आगे अगर निगम के अधिकारी अपने कार्यों में सुधार नहीं लाते तो उच्च प्रबंधन को पत्र लिखने के साथ-साथ आंदोलन भी शुरू किया जाएगा. उधर, मामले में शाखा प्रबंधक वरुण झा ने बताया कि हंगामा करना किसी समस्या का हल नहीं है. किसी भी समस्या के लिए अभिकर्ताओं को उनसे बातचीत करनी चाहिए.
Post a Comment