Header Ads

बड़ी खबर: सदर अस्पताल की महिला चिकित्सिका समेत स्वास्थ्य कर्मियों पर एफआइआर ..

जिसको लेकर परिजनों ने खूब बवाल काटा था. मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को शांत कराते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया. हालांकि, अभी तक पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं मिली है.

- प्रसव पश्चात महिला की मौत पर आक्रोशित परिजनों ने उठाया कदम
- कहा, लापरवाही के चलते गई है महिला की जान.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: दो दिन पूर्व इलाज के दौरान सदर अस्पताल में गर्भवती की मौत मामले में परिजनों ने सदर अस्पताल के कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है. इस मामले में परिजनों के बयान पर सदर अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक समेत दो नर्सों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कर मामले की पुलिस जांच कर रही है. वहीं, चिकित्सकों ने कानूनी कार्रवाई को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है.
घटना 16 अगस्त की है. जब नगर थाना के धोबी घाट निवासी शंकर कुमार की पत्नी वीणा देवी को प्रसव पीड़ा होने के बाद परिजन उसे लेकर सदर अस्पताल पहुंचे. जहां गर्भवती को भर्ती करने के बाद उसका विधिवत प्रसव कराया गया और महिला ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया. इस बीच बच्चा जन्म होने के कुछ ही देर बाद गर्भवती की अस्पताल में ही मौत हो गई. जिसको लेकर परिजनों ने खूब बवाल काटा था. मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को शांत कराते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया. हालांकि, अभी तक पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं मिली है. इस संबंध में मृतक महिला के भाई मन्नु कुमार ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है. जिसमें चिकित्सक डॉ.मेघा राय के अलावा ड्यूटी पर तैनात नर्स समीता सिन्हा तथा रीना कुमारी पर जानबूझ कर लापरवाही करने का आरोप लगाया है. जिससे महिला की मौत हो गई.

 घटना की प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस पूरे मामले की जांच में लगी हुई है. वहीं, चिकित्सकों का कहना है कि उनके साथ इस तरह का व्यवहार होगा तो वो कैसे इलाज कर पाएंगे. डॉक्टर का कहना है कि मरीज के अस्पताल में आते ही वे लोग हर संभव मरीज को ठीक करने का प्रयास करते हैं, लेकिन कुछ परिजनों के ऐसी हरकतों से वे लोग डरे हुए हैं.











1 comment:

  1. Hospital bana hai but dekhne k liye janta ko bebkoof banaya ja raha hai kuchh labh janta ko nahi milnewala janta jaye to jaye kanha ₹wale aur pahuch wale ka kam to ho jata hai jaise tase but sadharan nagrik buxar ka to Mar hi jayega.

    ReplyDelete