Header Ads

स्पर्शाघात से किशोर की दर्दनाक मौत, मुआवजा मिलने के बाद खत्म हुआ सड़क जाम ..

जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक किशोर की दर्दनाक मौत हो गई थी. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया. लोगों का कहना था कि, बिजली के तार बहुत नीचे तक लटके हुए हैं जिसके कारण अक्सर दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है.

- सिमरी थाना क्षेत्र के बड़का राजपुर गांव की है घटना.
- घर के बाहर ही लटके तारों की चपेट में आकर हुई मौत.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सिमरी थाना अंतर्गत बड़का राजपुर गांव के रहने वाले एक किशोर की बिजली के तार की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई. बताया जा रहा है किशोर अपने घर के बाहर निकला था तभी सड़क पर गए विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आ गया जिससे कि उसकी दर्दनाक मौत हो गई घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया. 

बताया जा रहा है कि, स्थानीय निवासी अशोक गोड़ का पुत्र ओमप्रकाश गोड़ सुबह तकरीबन 6 बजे घर के बाहर निकला था. उसी वक्त सड़क पर झूल रहे बिजली के तार से सट कर वह विद्युत की चपेट में आ गया. जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक किशोर की दर्दनाक मौत हो गई थी. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया. लोगों का कहना था कि, बिजली के तार बहुत नीचे तक लटके हुए हैं जिसके कारण अक्सर दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है.

घटना की सूचना मिलते ही सिमरी बीडीओ अजय कुमार मौके पर पहुंच गए. लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया. उन्होंने बताया कि, मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना के अंतर्गत मृतक के परिजनों को 20 हज़ार रुपये का मुआवजा दिया गया है. वहीं, मुखिया की तरफ से 3 हज़ार मुआवजे की राशि दी गई है. इसके साथ-साथ बिजली कंपनी के एसडीओ को भी निर्देशित किया गया है कि, वह बिजली के तारों को दुरुस्त करें. साथ ही कंपनी की तरफ से मृतक के परिजनों को 4 लाख रुपये मुआवजा दिलाना सुनिश्चित करें.














No comments