Header Ads

हजारों रुपये फाइन भर चुका था युवक, बिना हेलमेट दिखे दारोगा तो पूछा सवाल, फिर ..

लोगों का आक्रोश फाइन भरने के लिए नहीं बल्कि, नियम का अनुपालन कराने वालों के द्वारा नियम तोड़े जाने पर बन रहा है. ऐसे ही एक मामले में नगर थाना क्षेत्र के आई.टी.आई. फील्ड के समीप एक ऐसा वाकया सामने आया जब एक दरोगा तथा एक स्थानीय युवक के बीच जमकर झड़प हो गई. 

- बकबक से हाथापाई तक खूब बना तमाशा.
- सोशल साइट्स पर हुए वीडियो वायरल.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: देशभर में वाहन चालन के दौरान हेलमेट तथा अन्य जरूरी कागजात नहीं रहने पर फाइन की सीमा बढ़ाकर कई गुना कर देने के साइड इफेक्ट अब दिखने लगे हैं. दरअसल, फाइन की सीमा बढ़ाए जाने के बाद लोगों में हेलमेट पहनने, सही कागजातों के साथ वाहनों का परिचालन करने की समझ आई हो अथवा नहीं लेकिन, इस बात को लेकर लोगों में आक्रोश जरूर उपज रहा है. 

दरअसल, लोगों का आक्रोश फाइन भरने के लिए नहीं बल्कि, नियम का अनुपालन कराने वालों के द्वारा नियम तोड़े जाने पर बन रहा है. ऐसे ही एक मामले में नगर थाना क्षेत्र के आई.टी.आई. फील्ड के समीप एक ऐसा वाकया सामने आया जब एक दरोगा तथा एक स्थानीय युवक के बीच जमकर झड़प हो गई. देखते ही देखते झड़प ने हाथापाई तक का रूप ले लिया बाद में पुलिस के द्वारा युवक को हिरासत में लेकर नगर थाने पहुंचाया गया. जहां पुलिस अभी उसे पूछताछ कर रही है.

11 हज़ार रुपये फाइन भरने के बाद आक्रोश में था युवक, दरोगा को दी कानून नहीं तोड़ने की नसीहत:

दरअसल, नगर थाना क्षेत्र के शिक्षक कॉलोनी के रहने वाले राज कमल सिंह ने शुक्रवार को हेलमेट तथा अन्य कागजात नहीं रहने के कारण एक 11 हज़ार रुपये बतौर जुर्माना भरा था. जिसके बाद वह आक्रोश में थे इसी बीच शनिवार को नगर थाने के एसआई रोशन कुमार उन्हें बिना हेलमेट के बिना दिखाई दिए तथा उन्होंने एस आई को रोक दिया.


आक्रोशित युवक ने इस्तेमाल किया गलत शब्द तो भड़क गए दरोगा जी:

दरअसल, रोशन कुमार ने वाहन जांच के दौरान युवक को पकड़ा था. जिसके बाद युवक से भारी जुर्माना वसूला गया था. युवक ऐसी बात से आक्रोशित थे. जैसे ही ऐसा ही उन्हें दिखे युवक उनको रोका लेकिन भावावेश में युवक ने ऐसा ही को गलत शब्दों से संबोधित कर दिया. जिसके बाद रोशन कुमार आक्रोशित हो गए तथा बात हाथापाई तक पहुंच गई. फिर क्या था तमाशा बढ़ने लगा और लोग इसका वीडियो बनाने लगे. लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल साइट्स पर वायरल कर दिया. वीडियो में डुमराँव के अंचलाधिकारी दिखाई दे रहे हैं. वह बीच बचाव करते नजर आ रहे हैं.

हिरासत में लेकर युवक से की जा रही पूछताछ:

घटना के बाद युवक को हिरासत में ले लिया गया तथा नगर थाने में पहुंचा दिया गया इस संदर्भ में एसडीपीओ सतीश कुमार ने बताया कि, हिरासत में लेकर युवक से पूछताछ की जा रही है.
देखिये वीडियो:













No comments