Header Ads

शुरू हुई जेल में बंद कैदियों को साक्षर करने की पहल ..

बिहार के सभी 58 काराओं में साक्षरता अभियान प्रारंभ करने का निर्देश पिछले 4 सितंबर को कारा एवं सुधार महानिरीक्षक मिथिलेश मिश्र द्वारा दिया गया था. जिसके आलोक में साक्षरता दिवस के मौके पर साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन केंद्रीय कारा, मुक्त कारा एवं महिला कारा में किया गया.


- कारा एवं सुधार महानिरीक्षक के निर्देश पर आयोजित हुआ कार्यक्रम.
- केंद्रीय, मुक्त तथा महिला कारा के कैदियों को किया जाएगा शिक्षित.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: केंद्रीय कारा में साक्षरता दिवस के अवसर पर संसीमित निरक्षर बंदियों को साक्षर करने के कार्यक्रम का शुभारंभ कारा अधीक्षक विजय कुमार अरोड़ा के द्वारा किया गया. इस संबंध में कारा उपाधीक्षक सतीश कुमार सिंह से मिली जानकारी के मुताबिक बिहार के सभी 58 काराओं में साक्षरता अभियान प्रारंभ करने का निर्देश पिछले 4 सितंबर को कारा एवं सुधार महानिरीक्षक मिथिलेश मिश्र द्वारा दिया गया था. जिसके आलोक में साक्षरता दिवस के मौके पर साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन केंद्रीय कारा, मुक्त कारा एवं महिला कारा में किया गया.

कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु राज्य साधन केंद्र, दीपायतन, पटना से अक्षर की डोर, दस्तक एवं शिक्षक मार्गदर्शिका नामक पुस्तकें कारा में नामित किए गए शिक्षकों को उपलब्ध कराई गई. केंद्रीय कारा बक्सर में संसीमित लगभग 1200 बंदियों में से 241 बंदी निरक्षर है. जिन्हें साक्षर बनाया जाना है  इसके लिए उन्हें पाठ्य सामग्री, यथा- कॉपी, कलम, किताबें वगैरह कारा प्रशासन द्वारा मुहैया कराई जाएगी.

मौके पर उपाधीक्षक के साथ ही मुख्य चिकित्सा प्रभारी अमरेंद्र आनंद भी उपस्थित थे. इस दौरान कैदियों के बीच खासा उत्साह देखा गया.













No comments