Header Ads

विरोध से और आसान हुए अश्विनी चौबे के कार्य ..

सांसद ने पूर्व में अवगत करा दिया था कि, लालफीताशाही के वजह से यह कार्य रुका हुआ था. उन्होंने रविवार को फिर अपनी बात को दोहराया है. जिसके बाद रेलवे के बड़े अधिकारियों की एक आपात बैठक बुलाई गई. तथा उनसे शीघ्र ही आरओबी के विषय में पहल करते हुए निर्माण कार्य शीघ्र ही शुरू करने की बात कही गई. 

- पीएमओ से फोन कर मांगी गई विकास कार्यों में रुकावट की जानकारी
-भाजपा नेताओं ने विरोध कर रहे लोगों को बताया राजद का एजेंट

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बक्सर सांसद अश्विनी कुमार चौबे के विरोध में बक्सर के कुछ युवा दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन करने पहुंच गए. युवाओं का कहना था कि, रेलवे ओवरब्रिज से लेकर बहुत से लेकर बहुत से वायदे अश्विनी चौबे ने नहीं पूरे किए. जिसके कारण युवा प्रधानमंत्री से चौबे को मंत्रिमंडल से निकालने की माँग कर रहे थे. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि, युवाओं के इस आंदोलन को देखते हुए पीएमओ तक यह बात पहुंच गई कि, बक्सर के कई विकास के कार्य रुके हुए हैं. जिनमें रेल ओवरब्रिज जैसी समस्याएं भी शामिल है. यह जानकारी मिलते ही पीएमओ के द्वारा तुरंत ही सांसद अश्विनी कुमार चौबे को फोन किया गया.
बताया जा रहा है कि, सांसद ने पूर्व में अवगत करा दिया था कि, लालफीताशाही के वजह से यह कार्य रुका हुआ था. उन्होंने रविवार को फिर अपनी बात को दोहराया है. जिसके बाद रेलवे के बड़े अधिकारियों की एक आपात बैठक बुलाई गई. तथा उनसे शीघ्र ही आरओबी के विषय में पहल करते हुए निर्माण कार्य शीघ्र ही शुरू करने की बात कही गई. इसके अतिरिक्त अन्य वह सभी कार्य जो विभिन्न कारणों से रुके हुए थे उन्हें गति प्रदान करने के लिए पीएमओ भी अब अश्विनी कुमार चौबे को मदद करेगा. ऐसे में अश्विनी चौबे का विरोध ही सांसद तथा बक्सर की जनता के लिए फायदेमंद हो गया.

दूसरी तरफ युवा भाजपा नेता आदित्य ठाकुर, अमरेश सिंह, ,अजय मिश्रा एवं नितिन मुकेश ने एक प्रेस बयान जारी कर कहा कि जो तथाकथित समाजसेवी जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्हें अपने गिरेबान में भी झांक कर देखने की आवश्यकता है. जिन युवाओं को लेकर वहां धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, उन्हें भी आत्मचिंतन करने की जरूरत है. जिस तरह के अनर्गल आरोप उनके द्वारा लगाए जा रहे हैं. वह केवल लोगों को बेवकूफ बनाकर उनसे पैसे उगाही करते का एक माध्यम है. यही, लोग लोकसभा चुनाव के दौरान राष्ट्रीय जनता दल के एजेंट के रूप में काम किया करते थे. ऐसे में जनता इन लोगों से भलीभांति परिचित हैं. युवा नेताओं ने कहा कि, भगवान ऐसे युवाओं को सद्बुद्धि दे. क्योंकि, यह लोग बक्सर का हित साधने वाले नहीं बल्कि , अपनी रोजी रोटी चलाने के लिए लोगों पर अनर्गल आरोप लगाते रहते हैं.













No comments