Header Ads

जिले के 11 प्रखंडों में नेहरू युवा केंद्र के 24 स्वयंसेवकों की सूची हुई जारी ..

कहा कि 15 दिन का प्रशिक्षण आरा में होगा उसके बाद स्वयंसेवक भारत सरकार की तमाम योजनाओं को अपने प्रखंडों के साथ गाँवो तक ले जायेंगे. यह युवा अन्य युवाओं को देश के लिये कुछ करने की प्रेरणा देगे और देशहित में अपना योगदान देंगे. स्वयंसेवकों की सुखद भविष्य की कामना के साथ उनको प्रशिक्षण में भेजा गया. 


- देश हित में कार्य करने के लिए युवाओं से की गई अपील
- 15 दिनों का प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे नव चयनित स्वयंसेवक

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नेहरू युवा केन्द्र बक्सर के द्वारा शुक्रवार को राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक (NYV) की चयन सूची जारी की गयी जिसमें बक्सर जिला के 11 प्रखण्ड के लिये कुल 24 राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक का चयन किया गया.

इस चयन सूची के मुताबिक प्रत्येक प्रखण्ड लिये 2-2 तथा बक्सर कार्यालय के लिये 2 स्वयंसेवकों का चयन हुआ है.
       
चयनित युवा स्वयंसेवकों को चयन पत्र दिया. इस संदर्भ में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें महानिदेशक प्रतिनिधि अनुराग श्रीवास्तव एवं दुर्गेश कुमार सिंह एवं कार्यालय प्रभारी देवराज साह ने चयनित युवाओं को चयन पत्र प्रदान किए.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महानिदेशक प्रतिनिधि दुर्गेश कुमार सिंह एवं अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि 15 दिन का प्रशिक्षण आरा में होगा उसके बाद स्वयंसेवक भारत सरकार की तमाम योजनाओं को अपने प्रखंडों के साथ गाँवो तक ले जायेंगे. यह युवा अन्य युवाओं को देश के लिये कुछ करने की प्रेरणा देगे और देशहित में अपना योगदान देंगे. स्वयंसेवकों की सुखद भविष्य की कामना के साथ उनको प्रशिक्षण में भेजा गया. 

उक्त अवसर पर चयनित स्वयंसेवक नवीन तिवारी, अभिषेक पाठक, प्रशांत राय, डिम्पल कुमारी, नेहा कुमारी, संजीदा खातून अविनाश पांडेय, ओम प्रकाश यादव, शिवबन्धु दुबे, नीरू कुमारी, राजीव प्रकाश, संजीत कुमार सहित सभी प्रखंडों के चयनित स्वयंसेवक मौजूद रहे.
















No comments