बहुत नाइंसाफी है: एक चुटकी खैनी की कीमत 12 हज़ार रुपये !
यह वाकया शुक्रवार की शाम नया बस स्टैंड के समीप सिगरहिया तलाब के समीप हुआ जहां तीन उचक्कों ने एक राहगीर के साथ मारपीट करते हुए 12 हजार रुपए छीन लिए. हल्ला-हंगामा सुन आसपास के लोगों ने दौड़कर एक अपराधी को पकड़ पुलिस को सौंप दिया.
- गिरफ्तार अपराधी की निशानदेही पर फरार अभियुक्तों को पकड़ने की हो रही कोशिश.
- दानापुर से बक्सर आ रहे व्यक्ति को बनाया अपना शिकार.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सरकार भले ही तंबाकू मुक्त परिवेश बनाने की बात कहें लेकिन आज भी लोग तंबाकू के चक्कर में बर्बाद हो रहे हैं. एक तरफ लोग जहां तंबाकू का सेवन कर अपना स्वास्थ्य खराब कर लेते हैं वहीं, दूसरी तरफ एक ऐसा मामला आया जहां खैनी के फेर में एक व्यक्ति लुट गया. यह वाकया शुक्रवार की शाम नया बस स्टैंड के समीप सिगरहिया तलाब के समीप हुआ जहां तीन उचक्कों ने एक राहगीर के साथ मारपीट करते हुए 12 हजार रुपए छीन लिए. हल्ला-हंगामा सुन आसपास के लोगों ने दौड़कर एक अपराधी को पकड़ पुलिस को सौंप दिया. वहीं, पुलिस अब अन्य फरार उचक्कों के गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है.
मिली जानकारी के अनुसार दानापुर के विजय कुमार साव बक्सर सोहनीपट्टी स्थित अपने ससुराल जा रहे थे. करीब 5 बजे स्टेशन से उतर पैदल ही सोहनीपट्टी जा रहा थे. इसी दौरान सिगरहिया तालाब के पास एक युवक ने उससे खैनी की मांगी. खैनी नहीं देने पर युवक विजय से उलझ गया. इसके बाद दो युवक और पहुचे गए. तीनों ने विजय के साथ मारपीट करते हुए 12 हजार रुपए छिन लिया. मारपीट के दौरान हल्ला सुन आसपास के लोग भी पहुंच गए. लोगों के मदद से मारपीट और पैसा छिनकर भाग रहे एक उचक्के को लोगों ने पकड़ लिया.
पकड़ा गया उचक्का औद्योगिक थाना क्षेत्र के सोनवर्षा का मुकेश मिश्रा बताया जा रहा है. पुलिस के मुताबिक उचक्का शिवपुरी में रहता था. लोगों ने उचक्के को पुलिस को सौंप दिया. पुलिस पूछताछ के बाद फरार दो अन्य उचक्कों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है.नगर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया अभी पूछताछ की जा रही है.
Post a Comment