Header Ads

सड़क सुरक्षा जागरुकता को परिवहन विभाग ने शुरु किया नुक्कड़ नाटक ..

बक्सर नगर के विभिन्न चौक चौराहों के साथ-साथ जिले के कई प्रखंडों में सार्वजनिक जगहों पर नुक्कड़ नाटक एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि, इस कार्य के लिए सर्वोदय सेवा समिति नामक एनजीओ की सहायता ली जा रही है.

- नगर समेत जिले के विभिन्न प्रखंडों में आयोजित किया जा रहा है जागरूकता कार्यक्रम.
- परिवहन विभाग के निर्देशानुसार किया गया है आयोजन.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के तहत परिवहन विभाग द्वारा नुक्कड़ नाटक कार्यक्रमों का आयोजन कराया जा रहा है. यह नुक्कड़ नाटक जिले के विभिन्न प्रखंडों में लगातार चलाए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि, इस कार्यक्रम के तहत परिवहन विभाग लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के साथ ही उन्हें ट्रैफिक नियमों के अनुपालन का भी संदेश दिया जा रहा है.

जानकारी देते हुए परिवहन पदाधिकारी मनोज कुमार रजक ने बताया कि, विभाग से मिले निर्देशों के अनुसार लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए बक्सर नगर के विभिन्न चौक चौराहों के साथ-साथ जिले के कई प्रखंडों में सार्वजनिक जगहों पर नुक्कड़ नाटक एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि, इस कार्य के लिए सर्वोदय सेवा समिति नामक एनजीओ की सहायता ली जा रही है.

यह कार्यक्रम बक्सर नगर के पुराना बस स्टैंड, नया बस स्टैंड, गोलंबर तथा प्रखंड कार्यालय के पास यह जागरूकता कार्यक्रम एवं नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जाएगा. साथ ही साथ राजपुर प्रखंड के प्रखंड कार्यालय के समीप, सिमरी प्रखंड के सिमरी बाजार, डुमरांव प्रखंड कार्यालय डुमरांव नगर, पुराना भोजपुर मोड़ के समीप, नावानगर बाजार में, ब्रह्मपुर बाजार में, चक्की प्रखंड कार्यालय के पास, केसठ प्रखंड कार्यालय के पास, इटाढ़ी प्रखंड कार्यालय के पास तथा चौगाईं प्रखंड कार्यालय के पास भी नुक्कड़ नाटक एवं सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जाना है. कार्यक्रम की शुरुआत हो चुकी है.
















No comments