नाकामियों को छिपाने के लिए लाया गया नागरिकता संशोधन बिल - टी.एन.चौबे
बेरोजगारी चरम सीमा पर है। किसानों के फसल के उचित दाम नहीं मिल रहे, जिसके कारण वह आत्महत्या तक करने को मजबूर हो जा रहे हैं. फिर भी सरकार के कान पर जूं नहीं रेंग रही.
- कांग्रेस नेता ने साधना केंद्र की एनडीए सरकार पर निशाना.
- कहा, केंद्र सरकार से ऊब चुकी है भारत की जनता.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: कांग्रेस नेता टीएन चौबे ने एक प्रेस बयान जारी कर कहा है कि, देश महंगाई से जूझ रहा है. प्याज 2 सौ रुपये किलो, वहीं खाद्य सामग्रियों की कीमत उच्चतम स्तर पर पहुंच चुकी है. ऐसे में इन मुद्दों मुद्दों को छिपाने के लिए नागरिकता संशोधन बिल लाकर केंद्र की सरकार देश की जनता को गुमराह कर रही है.
उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार के शासनकाल में देश के लोग आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं. देश का जीडीपी 4 फीसद पर आ गया है, बेरोजगारी चरम सीमा पर है। किसानों के फसल के उचित दाम नहीं मिल रहे, जिसके कारण वह आत्महत्या तक करने को मजबूर हो जा रहे हैं. फिर भी सरकार के कान पर जूं नहीं रेंग रही.
दूसरी तरफ श्री चौबे ने कहा कि, हमारे नेता राहुल गांधी से भाजपा रेप इन इंडिया बयान पर माफी मंगवाने को तुली हुई है. जबकि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ही भाषण में दिल्ली को रेप कैपिटल बताया था. उन्होंने कहा कि, दिल्ली में आयोजित भारत बचाओ रैली को देखने से पता चलता है कि देश की जनता अब केंद्र सरकार से ऊब चुकी है.
Post a Comment