मिठाई फैक्ट्री पर छापा, जब्त किए गए सैंपल ..
जिसके आलोक में खाद्य निरीक्षक के साथ उक्त स्थान पर छापेमारी की गई तथा मामले को सही पाते हुए फैक्ट्री संचालक को यह निर्देश दिया गया कि, वह वैध लाइसेंस लेकर ही फैक्ट्री का संचालन करें. इसके साथ ही मिठाइयों के नमूनों को भी जब्त किया गया.
छपेमारी के दौरान एसडीएम व फ़ूड इंस्पेक्टर |
- बिना लाइसेंस फैक्ट्री संचालन की मिली थी सूचना
- एसडीएम तथा फ़ूड इंस्पेक्टर ने की संयुक्त कार्रवाई.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: अनुमंडल पदाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय के नेतृत्व में गठित छापेमारी दल के द्वारा नगर के बंगला घाट मोहल्ले में अवैध रूप से घर के अंदर मिठाई बनाने की फैक्ट्री चलाए जाने के मामले का उद्भेदन किया गया. इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी के साथ खाद्य निरीक्षक अनिल कुमार भी मौजूद थे. अनुमंडल पदाधिकारी ने गृहस्वामी को यह निर्देश दिया कि, वह बिना लाइसेंस लिए मिठाई बनाने की फैक्ट्री का संचालन नहीं कर सकते और जब तक उन्हें लाइसेंस नहीं मिल जाता तब तक वह अपनी फैक्ट्री को बंद रखेंगे.
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि सूचना मिली थी कि बंगला घाट मोहल्ले के रहने वाले किशोर कुमार गुप्ता नामक व्यक्ति द्वारा घर के अंदर मिठाई बनाने की फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा है. जिसके आलोक में खाद्य निरीक्षक के साथ उक्त स्थान पर छापेमारी की गई तथा मामले को सही पाते हुए फैक्ट्री संचालक को यह निर्देश दिया गया कि, वह वैध लाइसेंस लेकर ही फैक्ट्री का संचालन करें. इसके साथ ही मिठाइयों के नमूनों को भी जब्त किया गया जिन्हें जांच के लिए भेजा गया है. अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि, इस प्रकार की कार्रवाई अब नियमित रूप से चलती रहेगी.
Post a Comment