राजा दूबे के साथी ने बरसाई थी जेल कर्मियों पर गोलियां, पिस्टल-कारतूस समेत गिरफ्तार ..
गिरफ्तार अपराधी सिकरौल थाना क्षेत्र के भखवा गांव का रहने वाला आदित्य चौबे बताया जाता है. उन्होंने बताया कि जेल में बंद कुख्यात राजा दूबे और उसके साथियों पर जेल प्रशासन ने शिकांजा कस दिया था. जिसके बाद कुख्यता राजा दूबे ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर अनशन भी किया था.
- जेल के अंदर हुई सख्ती से नाराज था अपराधी
- जेल के अधिकारियों ने पहले ही जताई थी संभावना.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: केंद्रीय कारा के अधिकारियों के संभावनाएं सच साबित हुई हैं. जेल में बंद कैदी के इशारे पर ही जेल में कार्यरत सुरक्षाकर्मियों पर गोलियां बरसाई गयी थी. इस मामले में बक्सर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने बक्सर सेंट्रल जेल में तैनात पुलिस के जवान को गोली मारने वाले एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. अपराधी ने जेल में बंद कुख्यात के इशारे में घटना को अंजाम दिया है. पुलिस ने उसके पास से एक पिस्टल और चार कारतूत बरामद किया है. उससे निशानदेही पर उसके साथियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. ये उक्त बाते एसपी उपेन्द्र नाथ वर्मा ने शनिवार को पुलिस कार्यालय में प्रेसवार्ता के दौरान कही.
गिरफ्तार अपराधी सिकरौल थाना क्षेत्र के भखवा गांव का रहने वाला आदित्य चौबे बताया जाता है. उन्होंने बताया कि जेल में बंद कुख्यात राजा दूबे और उसके साथियों पर जेल प्रशासन ने शिकांजा कस दिया था. जिसके बाद कुख्यता राजा दूबे ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर अनशन भी किया था. अनशन की सूचना मिलते ही जेल प्रशासन ने सभी की सुरक्षा और बढ़ा थी. इसी बात को लेकर वह 27 नवंबर को बक्सर सेंट्रल पर तैनात सुरक्षाकर्मी मनु सिंह को सुबह में राजा दूबे के गुर्गों ने गोली मार दिया था. इसके बाद अपराधी भागने में सफल रहे. जब मामले की जांच किया गया तो पता चला कि जेल में बंद कुख्यात राजा दूबे उर्फ रावण के इशारे पर घटना को अंजाम दिया गया है. मामले की जांच चल ही रही थी कि शुक्रवार की शाम सूचना मिली कि एक अपराधी छोटकी सारिमपुर के समीप बाइक से घुम रहा है. सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ सतीश कुमार, औद्योगिक थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार और डीआईयू राजेश कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गयी. जहां पुलिस ने छोटकी सारिमपुर में छापेमारी कर आदित्य चौबे को गिरफ्तार कर लिया. जब पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके पास से एक पिस्टल और चार कारतूस बरामद हुआ. इसके बाद पुलिस ने जब उससे पूछताछ किया तो उसने बताया कि जेल में बंद कुख्यात राजा दूबे उर्फ रावण के इशारे पर उसने और उसके साथियों ने घटना को अंजाम दिया है. वह कई घटनाओं में शामिल रहा है. फिलहाल उससे पूछताछ में कई साथियों के नाम बताये है. जिनकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है.
Post a Comment