चौसा में बिस्कोमान प्रबंधक से 2.90 लाख की लूट ..
वह जैसे ही बिस्कोमान से निकलकर अखौरीपुर गोला जाने के लिए कुछ दूर आगे बढ़े वैसे ही चौसा-कोचस मुख्य मार्ग से कुछ पहले त्रिशूल ईंट-भट्ठे के पास तीन की संख्या में एक बाइक पर सवार अपराधियों ने उन्हें पिस्टल भिड़ा दिया और रुपयों से भरा बैग छीन लिया.
- मुफ्फसिल थाना क्षेत्र का है मामला.
- जाँच को पहुँचे एसडीपीओ.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के चौसा रेलवे स्टेशन से कुछ ही दूरी पर चौसा-कोचस मुख्य मार्ग पर बाइक सवार अपराधियों ने बिस्कोमान ग्राहक सेवा केंद्र के प्रबंधक को हथियार का भय दिखाकर उनसे 2 लाख 90 हज़ार रुपये की लूट कर ली और आराम से चलते बने. लूट की यह घटना उस वक्त कारित की गई जब बिस्कोमान केंद्र के संचालक सोनू साह कलेक्शन के पैसे को लेकर हरिपुर गोला स्थित पंजाब नेशनल बैंक शाखा में जमा कराने के लिए जा रहे थे. बताया जा रहा है कि, वह जैसे ही बिस्कोमान से निकलकर अखौरीपुर गोला जाने के लिए कुछ दूर आगे बढ़े वैसे ही चौसा-कोचस मुख्य मार्ग से कुछ पहले त्रिशूल ईंट-भट्ठे के पास तीन की संख्या में एक बाइक पर सवार अपराधियों ने उन्हें पिस्टल भिड़ा दिया और रुपयों से भरा बैग छीन लिया.
इस घटना को अंजाम देकर अपराधी आराम से भाग निकले. बाद में किसी तरह प्रबंधक ने स्थानीय थाना में पहुंचकर घटना की सूचना दी. जिसके बाद थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने दल-बल के साथ घटनास्थल पर जाकर मामले से जुड़ी जानकारियां एकत्रित की. उधर घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ सतीश कुमार भी मौके पर पहुंच गए तथा घटनास्थल का अवलोकन करते हुए मामले में और भी जानकारियां प्राप्त की.
Post a Comment