Header Ads

राष्ट्रीय स्तर की बालिका खिलाड़ी से छेड़खानी, विरोध करने पर भाई पर चलाई गोली ..

दिन में तकरीबन 9:00 बजे 10 से 15 के संख्या में वहीं युवक फिर बाइपास रोड स्थित उस कोचिंग सेंटर में पहुंच गए जहाँ उनका भाई पढ़ने गया हुआ था. वहां उन्होंने उनके भाई को पकड़कर बहुत मारा-पीटा तथा उन को निशाना बनाते हुए गोली भी चला दी.


- भाई ने किया था छेड़खानी का विरोध.
- दर्ज कराई गई है नामजद समेत 15 के विरुद्ध प्राथमिकी

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिले में बढ़ती आपराधिक घटनाओं के बीच राष्ट्रीय स्तर की महिला खिलाड़ी के साथ छेड़खानी करने तथा विरोध करने पर उसके भाई पर जानलेवा हमला करने का मामला प्रकाश में आया है.

इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक वुशू अंडर-17 के राष्ट्रीय स्तर की एक बालिका खिलाड़ी नियमित अभ्यास के लिए कला भवन में जाती है. जाने के क्रम में अक्सर कुछ मनचलों द्वारा उनके साथ छेड़खानी की जाती थी. इसकी जानकारी उन्होंने अपने परिजनों को दी थी. जिसके बाद उनके भाई द्वारा उन मनचलों से मिलकर इस घटना पर विरोध दर्ज कराया गया था. बालिका खिलाड़ी ने महिला थाने में दिए अपने आवेदन में बताया है कि, उनके भाई के विरोध के बाद मनचलों के साथ उनकी बहस हुई थी.

इधर बुधवार को सुबह तकरीबन 6:30 बजे जब वह अभ्यास के लिए पुनः कला भवन जा रही थी तब इटाढ़ी रेलवे क्रॉसिंग के समीप मनचलों द्वारा एक बार फिर उनके साथ छेड़खानी की गई. जिसके बाद उन्होंने अपने भाई को फोन कर बुलाया. जिसके बाद उन लोगों के बीच काफी बहस हुई फिर बाद में सभी वहां से चले गए. दिन में तकरीबन 9:00 बजे 10 से 15 के संख्या में वहीं युवक फिर बाइपास रोड स्थित उस कोचिंग सेंटर में पहुंच गए जहाँ उनका भाई पढ़ने गया हुआ था. वहां उन्होंने उनके भाई को पकड़कर बहुत मारा-पीटा तथा उन को निशाना बनाते हुए गोली भी चला दी लेकिन, संयोगवश गोली लगी नहीं. उन्होंने बताया है कि, मनचलों में मुख्य आरोपी अंकित यादव है तथा उसके साथ उसके अन्य साथी भी इन घटनाओं में शामिल हैं. इस घटना के बाद वादा था उनके परिजन काफी भयभीत है.

मामले में प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि, आवेदन प्राप्त हुआ है जिसके बाद जांच की जा रही है.
















No comments