Header Ads

बेमौसम बरसात से खराब हुई किसानों की मेहनत, आसमानी बिजली की चपेट में आकर राख हुई 5 बीघे की फसल ..

स्थानीय लोगों के सहयोग से जब तक आग पर काबू पाने का प्रयास किया जाता तब तक फसल पूरी तरह जलकर राख हो गई थी. किसान ने मामले को लेकर अंचलाधिकारी को पत्र लिखा है तथा सरकारी नियमानुसार मुआवजा देने की मांग की है.

- राजपुर में खराब हुई फसल, नावानगर में आकाशीय बिजली ने किया अरमानों को खाक.
- मुआवजे की माँग को लेकर किसान ने अंचलाधिकारी को लिखा पत्र

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: गुरुवार की रात हुई बेमौसम बरसात ने जहां खलिहान में रखी फसल को लेकर किसानों चिंता बढ़ा दी है. राजपुर के कजरियाँ में जहाँ कई किसानों की फसल पानी के कारण खराब हो गयी है वहीं, वहीं, नावानगर थाना क्षेत्र के नोखपुर गांव में कहर बनकर गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आकर खलिहान में रखी 5 बीघे की फसल जलकर राख हो गई. 

नावानगर के नोखपुर निवासी किसान विजय सिंह ने बताया कि, देर रात तकरीबन 11:30 बजे तेज आवाज के साथ आसमान में गड़गड़ाहट होने लगी. सब लोग अपने अपने घरों में बैठे हुए थे इसी बीच खलिहान की तरफ से आग की लपटें उठती दिखाई दी जिसके बाद स्थानीय निवासियों के साथ वह खलिहान की तरफ भागे. जहां, उनके समक्ष ही उनकी फसल धू-धूकर जल रही थी. ज्ञात हुआ कि, आकाशीय बिजली गिरने से फसल में आग लग गयी है. 

स्थानीय लोगों के सहयोग से जब तक आग पर काबू पाने का प्रयास किया जाता तब तक फसल पूरी तरह जलकर राख हो गई थी. किसान ने मामले को लेकर अंचलाधिकारी को पत्र लिखा है तथा सरकारी नियमानुसार मुआवजा देने की मांग की है.
















No comments