नए डीआरएम ने खोला बक्सर स्टेशन के विकास का पिटारा, ओवरब्रिज को रेलवे की हरी झंडी ..
उन्होंने बक्सर स्टेशन के उत्तर की तरफ बुकिंग काउंटर बनाने का भी निर्देश दिया. इटाढ़ी ओवरब्रिज के बारे में उन्होंने बताया कि रेलवे ने अपनी तरफ से सारा काम करके भेज दिया है अब बिहार सरकार आगे का काम करेगी. बक्सर स्टेशन पर चार एटीएम लगाने का निर्देश भी उन्होंने दिया.
- केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे की पहल पर किया बक्सर, डुमरांव व रघुनाथपुर स्टेशन का दौरा.
- स्टेशन के दोनों होगा टिकट बुकिंग काउंटर, पार्क, पार्किंग, और आरओबी का भी शीघ्र होगा निर्माण.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: दानापुर रेल मंडल के डीआरएम सुनील कुमार ने आज केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री सह बक्सर सांसद अश्विनी कुमार चौबे की पहल पर बक्सर, डुमरांव तथा रघुनाथपुर स्टेशन का दौरा कर विकास कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने पहले से चल रहे विकास योजनाओं को तेजी से पूरा करने के साथ ही कुछ नई योजनाओं की भी घोषणा की. इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के जिला आईटी सेल के संयोजक नितिन मुकेश और डी.आर.यू.सी.सी. के सदस्य सह भाजपा नेता मनीष तिवारी ने डीआरएम के साथ निरीक्षण के दौरान बक्सर स्टेशन की समस्याओं को सामने रखा जिसके अविलंब निवारण का भरोसा डीआरएम ने दिया.
लहराएगा 105 फ़ीट ऊंचा तिरंगा, लगेंगे चार नए एटीएम:
बक्सर स्टेशन पर बहुत जल्द 105 फीट ऊंचा तिरंगा झंडा अस्थाई तौर पर लगाने के लिए डीआरएम सुनील कुमार ने निर्देश दिया. उन्होंने बक्सर स्टेशन के उत्तर की तरफ बुकिंग काउंटर बनाने का भी निर्देश दिया. इटाढ़ी ओवरब्रिज के बारे में उन्होंने बताया कि रेलवे ने अपनी तरफ से सारा काम करके भेज दिया है अब बिहार सरकार आगे का काम करेगी. बक्सर स्टेशन पर चार एटीएम लगाने का निर्देश भी उन्होंने दिया.
भाजपा नेता मनीष तिवारी और जिला आईटी सेल के संयोजक नितिन मुकेश ने बताया कि, डीआरएम सुनील कुमार ने बक्सर स्टेशन के बाहर पार्क बनाने के लिए और बक्सर स्टेशन पर अति शीघ्र पीटलाइन और सिकलाइन बनाने का भी आश्वासन दिया है. इसके अतिरिक्त डुमराव रघुनाथपुर स्टेशन के निरीक्षण के दौरान वहां दैनिक सुविधाओं के बहाली और अच्छे रखरखाव के निर्देश दिए.
राजधानी व संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस के ठहराव और दानापुर-हटिया एवं दानापुर-दुर्ग एक्सप्रेस के बक्सर तक विस्तार की मांग:
केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे की तरफ से मनीष तिवारी और नितिन मुकेश ने राजधानी और संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस के बक्सर में ठहराव और दानापुर हटिया एवं दानापुर दुर्ग एक्सप्रेस के बक्सर तक के विस्तार के लिए अनुरोध किया जिस पर डीआरएम ने अपने उच्चाधिकारियों से बात कर जल्द निर्णय लेने की बात कही. इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करने के क्रम में डीआरएम ने कहा कि, बक्सर रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं में और भी इजाफा होगा तथा शीघ्र ही बक्सर रेलवे स्टेशन सर्व सुविधा सम्पन्न स्टेशनों में गिना जाएगा.
Post a Comment