नगर में डिज्नीलैंड मेले का हुआ शुभारंभ ..
कहा कि, शहर में इस तरह के मनोरंजन के कार्यक्रम आयोजित होते हैं तो काफी खुशी होती है. यहां बच्चों के मनोरंजन के अतिरिक्त कई स्टॉल भी हैं जो इस तरह के आयोजन को मनमोहक बनाते हैं.
- नगर के चरित्रवन में किया गया है आयोजन.
- दोपहर 3:30 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक चलेगा मेला
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर के चरित्रवन स्थित बिजली विभाग के कार्यालय के समक्ष डिज्नीलैंड मिले का भव्य उद्घाटन हो गया है. जानकारी देते हुए इवेंट कोआर्डिनेटर अमित अवस्थी ने बताया कि, मेले का शुभारंभ नगर के उप मुख्य पार्षद इंद्र प्रताप सिंह, समाजसेवी मनोज पांडेय, कांग्रेस नेता टीएन चौबे एवं योगेश पांडेय के हाथों हुआ.
इस अवसर पर उप मुख्य पार्षद ने कहा कि, शहर में इस तरह के मनोरंजन के कार्यक्रम आयोजित होते हैं तो काफी खुशी होती है. यहां बच्चों के मनोरंजन के अतिरिक्त कई स्टॉल भी हैं जो इस तरह के आयोजन को मनमोहक बनाते हैं. मेले में कई तरह के देशी-विदेशी झूलों की साज-सज्जा भी देखने को मिलती है.
प्रबंधक अवधेश ने बताया कि, वह पहले भी इस तरह के आयोजन बक्सर में कर चुके हैं. इस दौरान बक्सर की जनता ने उन्हें काफी सराहना दी है. इस बार भी कई नए झूलों व कई तरह की चीजें बक्सर में लाई गई है. उम्मीद है कि यह दर्शकों को बेहद पसंद आएंगी. मेला दोपहर 3:30 बजे से प्रारंभ होकर रात्रि 10:00 बजे तक चलेगा.
Post a Comment