Header Ads

नगर में पहली बार आयोजित होगा लाइव केक शो ..

जानकारी देते हुए आयोजकों ने बताया कि, बक्सर के युवाओं ने अपनी नई सोच के द्वारा इस तरह का आयोजन किया है. जिसमें लोगों को पहली बार ऑन डिमांड केक बनाकर परोसा जाएगा.


- क्रिसमस के मौके पर किया जा रहा आयोजन
- ग्राहकों के आंखों के सामने होगी केक को बनाने की प्रक्रिया, झटपट पूरी होगी डिमांड

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: अबकी बार आपके क्रिसमस का उत्साह दुगुना होने वाला है. महानगरों की तर्ज पर बक्सर में भी पहली बार लाइव केक शो का आयोजन किया जा रहा है. यह आयोजन बुधवार की दोपहर एक बजे से नगर के प्रतिष्ठित मिष्ठान दुकान माखन भोग में होगा. जानकारी देते हुए आयोजकों ने बताया कि, बक्सर के युवाओं ने अपनी नई सोच के द्वारा इस तरह का आयोजन किया है. जिसमें लोगों को पहली बार ऑन डिमांड केक बनाकर परोसा जाएगा.

इस लाइव शो में हर फ्लेवर के वेज केक आर्डर करने पर तुरंत ग्राहकों के सामने बनाकर पेश कर दिए जाएंगे. मजेदार बात यह है कि, केक बनने की सारी प्रक्रिया ग्राहकों की आंखों के सामने होगी. आयोजकों ने नगर वासियों से पहली बार आयोजित हो रहे लाइव केक शो का हिस्सा बनने की गुजारिश की है.
















No comments