नाच देखने के दौरान हर्ष फायरिंग, युवक घायल ..
इलाज कर रहे चिकित्सकों ने बताया गोली युवक को छूकर निकल गयी है. तथा युवक की हालत अब खतरे से बाहर है. वहीं, जख्मी युवक ने बताया कि, वह बैठकर नाच देख रहा था. इसी बीच उसे पीछे से आकर गोली लग गयी.
- नाच देखने के दौरान हुआ हादसा.
- खतरे से बाहर है युवक की स्थिति.
जागरण संवाददाता, बक्सर: इटाढ़ी थाना क्षेत्र के उनवास गांव में बीती रात नाच के दौरान गोली लगने से एक युवक घायल हो गया. आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है.
घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक इटाढ़ी थाना क्षेत्र के उनवांस गांव में सोमवार की रात स्थानीय गांव के उत्तर टोला में निवासी मल्लू शाह के घर पौत्र के जन्म की खुशी में नाच का कार्यक्रम आयोजित था. इसी दौरान किसी ने फायरिंग कर दी जिसमें स्थानीय निवासी विद्यार्थी राम के पुत्र आशुतोष(18 वर्ष) घायल हो गए. आनन-फानन में उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज कर रहे चिकित्सकों ने बताया गोली युवक को छूकर निकल गयी है. तथा युवक की हालत अब खतरे से बाहर है. वहीं, जख्मी युवक ने बताया कि, वह बैठकर नाच देख रहा था. इसी बीच उसे पीछे से आकर गोली लग गयी.
इस संदर्भ इटाढ़ी थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि, जख्मी युवक के घर के बगल में सतइसा के दौरान नाच आया था जिसे देखने गए युवक को गोली लग गई है. मामले की जांच की जा रही है.
Post a Comment