अभी-अभी: अवैध बालू तथा पशु तस्करी की सूचना पर एसडीएम ने मारा चेक पोस्ट पर छापा ..
जिसकी सूचना पर वह तुरंत वहां पहुंचे और सीसीटीवी फुटेज की जांच की. फुटेज जांच में उन्हें ऐसा कोई भी प्रमाण नहीं मिला जिससे कि स्पष्ट हो सके कि बालू की तस्करी हो रही थी. उन्होंने सीसीटीवी कैमरे के संचालन तथा देखरेख के संदर्भ में भी मौजूद पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया.
- बालू तथा पशु तस्करी की मिली थी सूचना
- सीसीटीवी फुटेज को खंगाला पुलिसकर्मियों को दिए विशेष निर्देश.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सदर अनुमंडल पदाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय ने सोमवार की देर रात वीर कुंवर सिंह सेतु के समीप बने चेक पोस्ट का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि उत्तर प्रदेश में बालू की तस्करी की जा रही है. साथ ही साथ यह भी सूचना मिली थी कि, कुछ लोग पशुओं की तस्करी भी कर रहे हैं. जिसकी सूचना पर वह तुरंत वहां पहुंचे और सीसीटीवी फुटेज की जांच की. फुटेज जांच में उन्हें ऐसा कोई भी प्रमाण नहीं मिला जिससे कि स्पष्ट हो सके कि बालू की तस्करी हो रही थी. उन्होंने सीसीटीवी कैमरे के संचालन तथा देखरेख के संदर्भ में भी मौजूद पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया.
सीसीटीवी फुटेज की जांच करते एसडीएम |
दूसरी तरफ पशु को लेकर जा रहे एक वाहन को रोककर उससे पूछताछ की गई तो वाहन चालक ने बताया कि, वह किसान है तथा वह खरीदी हुई पशुओं को लेकर उत्तर प्रदेश जा रहा है. यह पूछने पर कि रात्रि के समय वह पशुओं को लेकर क्यों जा रहा है उसने बताया कि दिन में उसका वाहन कृषि कार्य में लगा हुआ था जिसके कारण उसे समय नहीं मिल पाया. बाद में पहचान पत्र वगैरह जांच करने के उपरांत संतुष्ट होने के पश्चात एसडीएम ने उक्त किसान को भी उसके पशुओं के साथ जाने दिया.
पशु ले जा रहे वाहन के मालिक से उसका पहचान पत्र देखते एसडीएम |
जाँच के दौरान पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए एसडीएम ने बताया की पोस्ट के पुलिसकर्मियों तथा पदाधिकारियों को यह निर्देश दिया गया है कि, वह किसी भी सूरत में सीमा पर तस्करी की कोशिश को सफल नहीं होने देंगे. साथ ही सीसीटीवी कैमरा को हमेशा दुरुस्त रखने की भी बात कही गई.
उधर, एसडीएम के अचानक पहुंचने से चेक पोस्ट पर पुलिसकर्मियों के बीच हड़कंप मचा रहा. एसडीएम ने तकरीबन आधे घंटे तक चेक पोस्ट के पुलिसकर्मियों की गतिविधियों का भी निरीक्षण किया तथा उन्हें दिशा निर्देश देते हुए आगे की ओर प्रस्थान कर गए.
हालांकि, सूत्रों की माने तो यह केवल संयोग था कि, जब एसडीएम मौके पर पहुंचे उस समय उन्हें ऐसा कोई सुराग नहीं मिला जिससे कि, यह साबित हो सके कि बालू की तस्करी हो रही थी. लेकिन यहां हर रात बालू से लदे वाहन आसानी से इस पार से उस पार जाते रहते हैं. बहरहाल, एसडीएम की इस कार्रवाई के बाद यह भी माना जा रहा है कि, कुछ दिनों तक इस तरह के अवैध कारोबारियों के बीच जरूर हड़कंप मचा रहेगा.
Post a Comment