Header Ads

वाहन जांच से बचने के लिए भाग रहा युवक दुर्घटनाग्रस्त, पुलिस ने उठाया, फिर वसूला जुर्माना ..

अनाधिकृत रूप से वाहनों पर प्रेस तथा पुलिस लिखवा कर चलना जुर्म है. यही नहीं नंबर प्लेट पर स्पष्ट अक्षरों में आगे तथा पीछे नंबर लिखा रहना चाहिए. लेकिन, देखा जा रहा है कि ऐसे वाहन सड़कों पर दौड़ रहे हैं जिन पर दोनों तरफ नंबर भी नहीं लिखे रहते. 


- नगर के मॉडल थाना के समीप हुई दुर्घटना.
- अनाधिकृत रूप से प्रेस तथा पुलिस लिखकर चल रहे वाहन होंगे जब्त.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: स्थानीय मॉडल थाना के समीप वाहन जांच के दौरान उस समय अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया जब जांच से बचने के लिए एक युवक अपनी बाइक लेकर भागने लगा और दुर्घटनाग्रस्त हो गया. बाद में पुलिस पहले सड़क पर गिरे युवक को उठाया गया और फिर बाद में बगैर हेलमेट गाड़ी चलाने के आरोप में उससे 1 हज़ार रुपये का जुर्माना वसूला.


दरअसल, नगर में इन दिनों नियमित रूप से वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान वाहनों के कागजात के अतिरिक्त, हेलमेट तथा प्रदूषण प्रमाण पत्र की भी जांच की जा रही है. इस बाबत जानकारी देते हुए ट्रैफिक इंचार्ज अंगद सिंह ने बताया कि 2 दिनों में तकरीबन 14 हज़ार रुपये का चालन विभिन्न वाहनों से काटा गया. उन्होंने बताया कि, वाहन चालकों से यह अपील की जाती है कि वह वाहन चालन के दौरान आवश्यक कागजातों को लेकर तो चले ही साथ ही अपनी सुरक्षा के लिए हेलमेट भी अवश्य लगा कर चले. वहीं, चार पहिया वाहनों के चालकों को सख्ती से यह निर्देश दिया गया है कि वह सीट बेल्ट लगा कर ही वाहनों चलायें या यात्रा करें. अंगद सिंह ने बताया कि वाहन जांच अभियान नियमित रूप से चलाया जाता रहेगा.

प्रेस या पुलिस लिखें वाहनों पर भी रहेगी नजर:

ट्रैफिक इंचार्ज ने बताया कि अनाधिकृत रूप से वाहनों पर प्रेस तथा पुलिस लिखवा कर चलना जुर्म है. यही नहीं नंबर प्लेट पर स्पष्ट अक्षरों में आगे तथा पीछे नंबर लिखा रहना चाहिए. लेकिन, देखा जा रहा है कि ऐसे वाहन सड़कों पर दौड़ रहे हैं जिन पर दोनों तरफ नंबर भी नहीं लिखे रहते. उन्होंने बताया कि ऐसे वाहनों को जब्त करते हुए जुर्माना वसूला जाएगा.
















No comments