Header Ads

धनसोई में फायरिंग, शिक्षक जख्मी ..

गोगही मुखिया के अनुसार शाम को धान के बोझा को लेकर विवाद हुआ था जिसमे हवाई फायरिंग हुई है. गोलीबारी में न तो कोई जख्मी है और न कोई हताहत. शिक्षक को पैर में गोली नहीं बल्कि, ट्रैक्टर से निकले लोहे से चोट लगी है.


- शिक्षक के पैर में गोली लगने के सामने आ रही बात
- मामले की जांच कर रही पुलिस, मुखिया ने कहा-नहीं लगी है गोली.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: धनसोई थाना क्षेत्र के गोगही गांव में सोमवार की शाम अज्ञात अपराधियों द्वारा स्थानीय निवासी शिक्षक धनजी सिंह कुशवाहा को गोली मारदेने का मामला सामने आया है, जिससे शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गए. गोली की आवाज सुनते ही आस-पास के लोग इक्कट्ठा हो गए. इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि, शिक्षक धनजी सिंह अपनी धान की फसल को देखने खेत की तरफ गए थे वहीं, से लौटने के दौरान अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी. गोली पैर में लगने की वजह से धनजी वही पर गिर पड़े. परिजनों एवं स्थानीय लोगों की सहायता से तत्काल इलाज के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया. इस सम्बंध में पुलिस ने बताया कि, अभी इस तरह की कोई सूचना नही मिली है. लेकिन घटना का पता लगाया जा रहा है.

गोगही मुखिया के अनुसार शाम को धान के बोझा को लेकर विवाद हुआ था जिसमे हवाई फायरिंग हुई है. गोलीबारी में न तो कोई जख्मी है और न कोई हताहत. शिक्षक को पैर में गोली नहीं बल्कि, ट्रैक्टर से निकले लोहे से चोट लगी है.
















No comments