खुद को एसबीआई का प्रबंधक बताकर साइबर अपराधी ने उड़ाये 1 लाख 5 हज़ार रुपये..
उसने बताया कि, वह एसबीआई का सहायक शाखा प्रबंधक बोल रहा है. उसने ललन से एटीएम कार्ड का नंबर पिन कोड तथा आधार कार्ड वगैरह पूछा तथा खाते से एक लाख पांच हज़ार रुपये की निकासी कर ली.
- एटीएम पिन तथा आधार कार्ड एवं अन्य जानकारियां पूछ दिया वारदात को अंजाम
- मामला दर्ज होने के साथ ही जांच में जुटी है नगर थाना पुलिस.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: खुद को एसबीआई का सहायक शाखा प्रबंधक बताकर एक साइबर अपराधी में एक युवक के खाते से 1 लाख पाँच हज़ार रुपयों की निकासी कर ली. युवक को इस बात का पता तब चला जब उसके खाते पर निकासी का मैसेज आया इस बाबत मिली जानकारी के मुताबिक सिकरौल थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव का रहने वाले युवक ललन सिंह को शुक्रवार को एक साइबर अपराधी ने फोन किया. उसने बताया कि, वह एसबीआई का सहायक शाखा प्रबंधक बोल रहा है. उसने ललन से एटीएम कार्ड का नंबर पिन कोड तथा आधार कार्ड वगैरह पूछा तथा खाते से एक लाख पांच हज़ार रुपये की निकासी कर ली. इसका मैसेज जैसे ही युवक के मोबाइल पर आया वह भौचक रह गया.
बाद में उसने मामले की जानकारी थाने को दी जिसके बाद उसे नगर थाना भेज दिया गया. मामले में प्रभारी थाना अध्यक्ष असलम शेर अंसारी ने बताया कि, मामला दर्ज कर पुलिस अनुसंधान में जुट गई है.
Post a Comment