पाकिस्तान के एजेंडे का समर्थन कर रही विपक्ष, बर्दाश्त नहीं करेंगे देशवासीः चंद्रभूषण ओझा
उन्होंने रोहिंग्याओं को वापस भेजने और हिमाचल की तर्ज पर जम्मू-कश्मीर में डोमिसाइल व्यवस्था की मांगों को भी सही बताया. उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के साथ साथ विपक्ष के कई नेताओ ने भी सीएए जैसे कानून का समर्थन किया था.
- मोदी सरकार ने सीएए कानून लागु कर देशवासियों की आकांक्षाओं को पूरा करने का काम किया है.
- सीएए पर विपक्ष पाकिस्तान के एजेंडे का समर्थन कर रही है.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) 2019 को लेकर हो रहे विरोधक, हिंसा रोकने एवं लोगों में असमंजस की स्थिति को दूर करने के लिए गंगा समग्र आज बक्सर शहर के वीर कुँवर सिंह कॉलोनी के आस पास के लोगों को इस कानून की सही जानकारी देने के लिए घर घर जन जागरण अभियान चलाया. जिसके तहत घर-घर इस कानून के प्रावधानों की जानकारी वाली पत्रिका का वितरण किया गया.
इस अवसर पर गंगा समग्र जिला संयोजक चंद्रभूषण ओझा ने कहा कि मोदी सरकार ने सीएए कानून लागू कर देशवासियों की आकांक्षाओं को पूरा करने का काम किया है. उन्होंने रोहिंग्याओं को वापस भेजने और हिमाचल की तर्ज पर जम्मू-कश्मीर में डोमिसाइल व्यवस्था की मांगों को भी सही बताया. उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के साथ साथ विपक्ष के कई नेताओ ने भी सीएए जैसे कानून का समर्थन किया था. सीएए पर विपक्ष पाकिस्तान के एजेंडे का समर्थन कर रही है. इसे देशवासी बर्दाश्त नहीं करेंगे.
सीएए पर केंद्र सरकार को धन्यवाद देने के बजाए विपक्ष इसका विरोध कर देश का विभाजन करने का काम भी कर रही है. सीएए के बारे में लोगों को सही जानकारी दी. इस अवसर गंगा समग्र जिला संयोजक चन्द्रभूषण ओझा,सह संयोजक संजय ओझा, प्रान्त टोली सदस्य मृतुञ्जंय तिवारी,रामअवतार पाण्डेय,पारस कुमार,शेषनाथ सिंह-पूर्व महासचिव जिला अधिवक्ता संघ, निक्कु ओझा,दीपु कुमार आदि मौजूद रहे.
Post a Comment