राजद के लोग नक्कारखाने में जाएंगे, कोई रोनेवाला नहीं बचेगा - अश्वनी चौबे
कहा कि, कांग्रेस के लोग नकली गांधी है जो गांधी उपनाम को भी बदनाम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि, विपक्षी दल नागरिकता संशोधन कानून को लेकर जनता के बीच भ्रम फैला रहे हैं. जो सरासर गलत है. सीएए नागरिकता देने का कानून है, लेने का नहीं.
- बक्सर पहुंचे सांसद ने विपक्षी दलों को जमकर कोसा
- कहा नागरिकता संशोधन कानून के संदर्भ में भ्रम फैला रहे विपक्षी
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: राजद के लोगों का नाश पहले ही हो चुका है. अब उनका सर्वनाश तय है. ऐसे लोग नक्कारखाने में जाएंगे तथा इनको ना कोई पूछने वाला और ना कोई रोने वाला मिलेगा. ये उद्गार केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे के हैं. दरअसल, बक्सर पहुंचे केंद्रीय मंत्री ने राजद-जदयू की राजनीतिक दोस्ती की संभावना के संदर्भ में पूछे जाने पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए यह बात कही.
इसके पूर्व उन्होंने श्री चंद्र मंदिर पर आयोजित कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं तथा आम जनमानस को संबोधित करते हुए कहा कि, कांग्रेस के लोग नकली गांधी है जो गांधी उपनाम को भी बदनाम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि, विपक्षी दल नागरिकता संशोधन कानून को लेकर जनता के बीच भ्रम फैला रहे हैं. जो सरासर गलत है. सीएए नागरिकता देने का कानून है, लेने का नहीं.
उन्होंने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून एकदम परफेक्ट है. विपक्षी दलों के दुष्प्रभाव का कोई भी असर जनता पर नहीं पड़ेगा. सर्वधर्म समभाव वाला यह देश है. सीएए से इसे और मजबूती मिलेगी.
Post a Comment