Header Ads

पौधारोपण कर दिवंगत महाराज स्व. कमल सिंह को मुख्यमंत्री ने किया नमन ..

मुख्यमंत्री ने तकरीबन आधे घंटे तक बैठकर युवराज चन्द्रविजय तथा अन्य परिजनों के साथ मुलाकात की तथा चाय पी बताया जा रहा था कि, कार्यक्रम स्थल पर केवल पारिवारिक सदस्यों तथा खास लोगों को ही प्रवेश करने दिया गया था.

- परिवहन मंत्री समेत कई नेताओं ने भी श्रद्धांजलि कार्यक्रम में की शिरकत
- सुरक्षा के रहे व्यापक इंतजाम, डीएम-एसपी करते रहे मॉनिटरिंग

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: डुमराँव के दिवंगत महाराज कमल सिंह के श्राद्ध कर्म में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल हुए उनके साथ साथ परिवहन मंत्री संतोष निराला, उद्योग मंत्री जय कुमार सिंह, डुमराँव के विधायक ददन पहलवान, सदर विधायक मुन्ना तिवारी एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल थे.

तकरीबन 2:10 बजे मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर भोजपुर कोठी के सामने एनए 84 पर बने हेलीपैड पर उत्तरा, जिसके बाद वह सीधे भोजपुर कोठी में प्रवेश कर गए, जहां उन्होंने सर्वप्रथम महाराज बहादुर स्वर्गीय कमल सिंह के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया. तत्पश्चात, उन्होंने युवराज चन्द्रविजय सिंह मान विजय सिंह तथा अन्य परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने आम का पौधा लगाकर दिवंगत महाराज को नमन किया. तकरीबन आधे घंटे तक वहां  रुकने के पश्चात वह पुनः हवाई मार्ग से पटना के लिए प्रस्थान कर गए. 

इसके पूर्व मुख्यमंत्री के आगमन के लिए रात में ही एनएच 84 पर हेलीपैड का निर्माण कार्य शुरू हो गया था वहीं, मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सुबह से ही प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे. जिलाधिकारी राघवेंद्र सिंह, एसपी सुधीर कुमार पोरिका, एसडीपीओ बक्सर सतीश कुमार, एसडीपीओ डुमराँव कृष्ण कुमार सिंह, मुख्यालय डीएसपी अरुण कुमार गुप्ता, डीआईयू के अविनाश कुमार समेत तमाम प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मुस्तैद रहे. डॉग स्क्वायड के द्वारा भी भोजपुर कोठी से लेकर हेलीपैड तक विशेष जांच कराई गई. 

श्रद्धांजलि सभा स्थल पर ख़ास लोगों का ही था प्रवेश:

श्रद्धांजलि सभा स्थल पर पहुंचने वाले हर व्यक्ति की जांच की जा रही थी. जहां मुख्यमंत्री ने तकरीबन आधे घंटे तक बैठकर युवराज चन्द्रविजय तथा अन्य परिजनों के साथ मुलाकात की तथा चाय पी बताया जा रहा था कि, कार्यक्रम स्थल पर केवल पारिवारिक सदस्यों तथा खास लोगों को ही प्रवेश करने दिया गया था.

25 हजार लोगों के भोजन की हुई थी व्यवस्था:

बताया जा रहा है कि, डुमरांव महाराज स्व. कमल सिंह के श्राद्ध कर्म तथा श्रद्धांजलि सभा में शामिल होने के लिए पहुंचने वाले लोगो के प्रसाद के लिए विशेष इंतजाम किए गए थे. खानासामे में सुबह से ही भोजन बनाया जा रहा था. निर्धारित समय 1:00 बजे से ब्राह्मणों को भोजन कराने के साथ प्रसाद ग्रहण कराने का कार्य शुरू कर दिया गया.



















No comments