पटना-राँची करते-करते जगदानंद सिंह को नहीं दिखता विकास कार्य- भाजपा
क्षेत्र के विकास हेतु गोकुल ग्राम, गंगा पुल का निर्माण, रामायण सर्किट से बक्सर को जोड़ना, पावर प्लांट तथा जगदानंद सिंह के कार्यकाल में शुरु हुई सात सड़कों के निर्माण को भी कार्य को भी तीव्र गति से पूरा कराने के साथ-साथ रेलवे स्टेशन को मॉडल स्टेशन के रूप में विकसित करने का कार्य उनके द्वारा किया जा रहा है.
- जगदानंद सिंह के बयान पर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष का पलटवार
- कहा, सांसद ने बहाई है विकास की गंगा
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: भाजपा के जिला उपाध्यक्ष पुनीत सिंह एवं वरिष्ठ भाजपा नेता हीरामन पासवान ने संयुक्त बयान जारी कर राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा स्थानीय सांसद पर शिक्षा की अनदेखी करने का आरोप को गलत बताते हुए कहा कि माननीय सांसद सह केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने शिक्षा के साथ-साथ सभी क्षेत्रों में ऐतिहासिक कदम उठाया है. उनके प्रयास से बक्सर जिला में मेडिकल कॉलेज, दो-दो नर्सिंग कॉलेज, पॉलिटेक्निक कॉलेज, आईटी पार्क जैसे शिक्षण संस्थानों की नींव रखी गई है. वहीं क्षेत्र के विकास हेतु गोकुल ग्राम, गंगा पुल का निर्माण, रामायण सर्किट से बक्सर को जोड़ना, पावर प्लांट तथा जगदानंद सिंह के कार्यकाल में शुरु हुई सात सड़कों के निर्माण को भी कार्य को भी तीव्र गति से पूरा कराने के साथ-साथ रेलवे स्टेशन को मॉडल स्टेशन के रूप में विकसित करने का कार्य उनके द्वारा किया जा रहा है.
इसके पूर्व सांसद रहते हुए जगदानंद सिंह द्वारा क्षेत्र में विकास किया होता तो बक्सर की जनता उन्हें एक नहीं दो बार एक लाख से अधिक वोटों के अंतर से नहीं हराती. माननीय सांसद निधि के साथ साथ प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से बनी थी, वह भी पूरा कराया है. इसके अतिरिक्त चौसा पंप और क्षमतावान बनवाया गया. निकरिश पम्प योजना को स्वीकृत कराया गया.
यह सभी सभी विकास कार्य जनता को मालूम है. मगर पता जगदानंद सिंह को नहीं. क्योंकि सुबह वह पटना रहते हैं तो शाम को उन्हें रांची जाना पड़ता है.
Post a Comment